राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CORONA के खिलाफ जंग में BJP विधायक सरकार के साथ, CM रिलीफ फंड में 1 माह का देंगे वेतन

कोरोना को लेकर जारी जंग में बीजेपी विधायक दल भी कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजस्थान भाजपा के सभी विधायकों ने अपने 1 माह के वेतन को मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से उठाए गए कदम काबिले तारीफ हैं.

मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 माह का वेतन देंगे बीजेपी विधायक, BJP MLA will give 1 month salary in Chief Minister Relief Fund
मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 माह का वेतन देंगे बीजेपी विधायक

By

Published : Mar 24, 2020, 2:15 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना से जंग में सरकार के साथ भाजपा विधायक दल भी कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है. यही कारण है कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए राजस्थान के सभी भाजपा विधायकों ने अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है. यह जानकारी नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दी.

मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 माह का वेतन देंगे बीजेपी विधायक

भाजपा मुख्यालय में बुलाई गई विधायकों की बैठक के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कटारिया ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिस प्रकार के कदम उठाए हैं, वे काबिले तारीफ है और भाजपा का हर कार्यकर्ता इसमें पूरा सहयोग देगा.

पढ़ें-सरकार जरूरतमंदों को देगी 10 दिन का ड्राई राशन, नहीं मागें जाएंगे कोई दस्तावेज

कटारिया ने कहा कि भीलवाड़ा में स्थिति चिंताजनक है लेकिन प्रदेश सरकार ने वहां तत्काल कर्फ्यू लगा कर उस पर काफी हद तक काबू पा लिया है. कटारिया ने कहा कि हम सब चाहते हैं कि मौजूदा महामारी नियंत्रण में रहे और इसके लिए जरूरी है कि हम सब सरकारी गाइडलाइन और दिशा-निर्देशों का पूरा पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details