राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार : कटारिया ने CM गहलोत को घेरा, मामले को दबाने का गंभीर आरोप - जयपुर न्यूज

परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है. गुरुवार को विधानसभा के भीतर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम गहलोत पर मामले को दबाने का भी आरोप लगाया है.

Gulabchand Kataria, CM Gehlot, परिवहन विभाग भ्रष्टाचार
कटारिया ने मुख्यमंत्री को घेरा

By

Published : Feb 27, 2020, 10:26 PM IST

जयपुर. परिवहन विभाग में मासिक बंधी भ्रष्टाचार मामले ने सियासी तूल पकड़ रखा है. भाजपा विधानसभा के भीतर और बाहर लगातार सरकार और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर निशाना साध रही है. गुरुवार को सदन में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरते हुए इस मामले को दबाने का गंभीर आरोप तक लगा दिया.

कटारिया ने मुख्यमंत्री को घेरा

विधानसभा में बजट पर हुई बहस में शामिल होते हुए कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए कहा कि एसीबी ने परिवहन विभाग घूस मामले में 4 महीने मशक्कत की और करीब 30 लोगों के टेलीफोन नंबर सर्विलांस पर लेकर उसके लिंक जोड़ें, ताकि भ्रष्टाचार की जड़ों तक पहुंचा जा सके. लेकिन आपने उसे दख्त बंद करके अच्छा नहीं किया. कटारिया ने कहा इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा.

पढ़ें-नागौरः अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन से कटकर दो व्यक्तियों की मौत

इस मामले में गुरुवार सुबह जयपुर शहर भाजपा नेताओं ने पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में राम नगर मेट्रो स्टेशन से मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया था. सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हुए इस विरोध प्रदर्शन की गंभीरता भांपते हुए पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को रास्ते में ही रोक लिया था. वहीं सदन के भीतर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के नेतृत्व में इस मामले को उठाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details