जयपुर.नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि अयोध्या राम मंदिर जैसा मसला, जो कई साल से उलझा हुआ था. उसका मोदी सरकार ने बीते 1 साल के कार्यकाल के दौरान समाधान कराया. वहीं हम लोग अनुच्छेद- 370 को लेकर नारे लगाते-लगाते, जुलूस निकालते-निकालते थक गए कि एक देश में दो संविधान खत्म हो और उसका समाधान भी मोदी सरकार के दृढ़ निश्चय के कारण ही हो पाया. वर्षों से कष्ट भोग रही मुस्लिम महिलाओं की व्यथा भी मोदी सरकार ने समझी और तीन तलाक जैसी परंपराओं के खिलाफ कदम भी उठाया. उसमें बदलाव भी किया, ताकि उन महिलाओं को न्याय मिल सके, जो इसकी पीड़ित रही हैं.
ईटीवी भारत से कटारिया खास बातचीत करते हुए कटारिया के अनुसार हिंदुस्तान में कई साल से बिना नागरिकता के रह रहे हिंदू सहित उन धर्मों के लोगों को देश की नागरिकता दिलाने के लिए कानून पास किया गया. जो दूसरे देशों में अल्पसंख्यक थे और कष्ट व प्रताड़ना झेल रहे थे. कटारिया के अनुसार उन लोगों की पीड़ा केंद्र की मोदी सरकार ने ही समझी.
कोरोना संकट काल में भी लिए कई अहम फैसले : कटारिया
कटारिया के अनुसार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस काल में भी मोदी सरकार ने कई अहम फैसले लिए. साथ ही कई प्रकार के सुरक्षा इंतजाम किए, जिससे यह संक्रमण अन्य देशों की तुलना में भारत में तेजी से नहीं फैल पाया. कटारिया की माने तो कोरोना संकट काल में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 'एक देश एक राशन कार्ड' का फैसला अपने आप में बड़ा है, जिससे कहीं का भी नागरिक किसी भी प्रदेश में राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकता है. इसी तरह देश का किसान अपनी उपज जहां ज्यादा दाम मिले, वहां बेच सकता है.
यह भी पढ़ेंःPM केयर फंड का हिसाब मांगने वालों CM केयर फंड का भी हिसाब दोः गुलाबचंद कटारिया
नेता प्रतिपक्ष के मुताबिक आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में जो फैसले और प्रयास किए गए हैं, यदि ईमानदारी से इसका पालन हुआ तो जल्द ही देश संकट के समय में भी आत्मनिर्भर बन जाएगा. पहले हिंदुस्तान में एक भी पीपीई किट नहीं बनता था, लेकिन आज रोजाना साढ़े 4 लाख से अधिक किट बन रहे हैं. वहीं वेंटिलेटर्स की संख्या भी देश में तेजी से बढ़ाई गई है.
कटारिया ने कहा कि विश्व की अन्य शक्तियों और देशों को देख ले तो उसकी तुलना में भारत में बहुत जल्दी, कोरोना की रोकथाम के लिए प्रयास किए गए. वरना 130 करोड़ आबादी वाले देश में अब तक लाखों की मौत हो सकती थी. लेकिन सही समय पर उठाए गए, सही कदमों के चलते काफी हद तक इस महामारी पर काबू पाया गया. अब खुद देश की जनता भी सरकार की पहल पर चलते ही जागरूक हो सकी है.