जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. खुद सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके जवाब में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी पलटवार करते हुए यह कह दिया कि आजकल मुख्यमंत्री जी काफी तनाव में हैं और जो भी इनके मुंह में आता है वही बोल देते हैं.
कटारिया ने मुख्यमंत्री की ओर से लगाए गए आरोपों को भी सिरे से खारिज किया और यह भी कहा आज तक किसी भी मुख्यमंत्री ने इस प्रकार की भाषा का उपयोग कभी नहीं किया. कटारिया ने यह भी सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री ने आज तक इस बात का जवाब क्यों नहीं दिया कि उनके ओएसडी लोकेश शर्मा ने किस हैसियत से ऑडियो जारी किया..