जयपुर. राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से लगाए गए विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पलटवार किया है. कटारिया ने मुख्यमंत्री से पूछा है कि प्रदेश में सरकार आपकी है और प्रशासन भी आपका, तो इस प्रकार के आरोपों का क्या औचित्य है. कटारिया ने यह भी कहा कि यदि आपने आरोप लगाया है तो उसका प्रमाण भी सबको दें, नहीं तो इन आरोपों का कोई औचित्य नहीं है.
कटारिया ने मुख्यमंत्री की ओर से लगाए गए आरोपों और तर्कों को भी अजीब बताया और कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री दावा करते हैं कि सब निर्दलीय उनके साथ हैं और कांग्रेस के विधायक और परिवार एकजुट है. वहीं, दूसरी तरफ अपनी ही सरकार और प्रशासन में वह इन विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर आरोप लगा रहे हैं, जो समझ के परे है. कटारिया ने कहा कि फूट कांग्रेस के घर में ही है और यह अब सबके सामने आ चुका है. जिसके चलते कांग्रेस को अपने विधायकों को एक होटल में रखना पड़ रहा है.