राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दक्षिणी राजस्थान में हुए उपद्रव और दुष्कर्म के बढ़ते मामलों को लेकर कटारिया ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

टीएसपी क्षेत्र में शिक्षक भर्ती को लेकर पिछले दिनों हुआ बवाल फिलहाल थम गया है. लेकिन प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया को इस क्षेत्र में चल रहे घटनाक्रमों को लेकर कई आशंकाएं हो रही हैं, जिससे उन्होंने प्रदेश सरकार को अवगत कराया है. वहीं प्रदेश में हाल ही में हुए बलात्कार और गैंगरेप की घटनाओं को लेकर भी कटारिया ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.

राजस्थान की खबर  दक्षिणी राजस्थान में हुआ उपद्रव  गुलाबचंद कटारिया  गुलाबचंद कटारिया ने की टिप्पणी  टीएसपी क्षेत्र में शिक्षक भर्ती  हिंसक आंदोलन  गहलोत सरकार  हाथरस की घटना  jaipur news  rajasthan news  Hathras incident  Gehlot Government  Violent agitation  Rampage in southern Rajasthan  Gulabchand Kataria comment  Teacher recruitment in TSP area
गुलाबचंद कटारिया प्रदेश सरकार पर बरसे

By

Published : Oct 2, 2020, 10:49 PM IST

जयपुर.गुलाबचंद कटारिया ने एक बयान जारी कर कहा कि दक्षिणी राजस्थान में हाल ही में हुए हिंसक आंदोलन को सरकार और प्रशासन अब सामान्य घटना के रूप में लेने की गलती ना करे. क्योंकि यदि इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में यहां अराजकता की स्थिति पैदा हो सकती है.

गुलाबचंद कटारिया प्रदेश सरकार पर बरसे

उन्होंने कहा कि मैं पिछले लंबे समय से इन क्षेत्र में काम कर रहा हूं और गृहमंत्री के रूप में भी मैंने यहां पर काम किया है. कटारिया के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोग यहां अशांति फैलाने के लिए कई प्रकार की गतिविधियां प्रारंभ किए हुए हैं. कटारिया ने कहा कि मेरे गृह मंत्री रहते हुए साल 2014 से 18 के बीच इस क्षेत्र में कई सम्मेलन हुए, जिसमें कई प्रकार के उत्तेजक भाषण भी हुए. जो गृह विभाग के रिकॉर्ड में भी दर्ज हैं और अब इन्हीं घटनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है. कटारिया ने कहा कि शिक्षक भर्ती तो एक बहाना है. सरकार को चाहिए कि पुराने पुलिस और गृह विभाग के रिकॉर्ड को साथ में मिलाकर इस पूरे मामले की गहराई से जांच करे.

यह भी पढ़ें:BJP विधायक ने हाथरस मामले को लेकर कहा- रात को अंतिम संस्कार करना गलत

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राजस्थान में भी देखें, क्या है हालात

गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश में हाल ही में सामने आए बलात्कार और गैंगरेप की घटनाओं को लेकर भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. कटारिया ने कहा यूपी के हाथरस में जो कुछ हुआ वह निंदनीय है. लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वहां का दौरा करके राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं.

राजस्थान में जिस प्रकार की घटनाएं और बलात्कार के मामले सामने आए, उस पर उनका ध्यान नहीं है. कटारिया ने कहा कि राजस्थान में भी लोग रहते हैं और यहां आप की सरकार है तो कम से कम राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यहां पर भी आकर देखना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details