जयपुर.गुलाबचंद कटारिया ने एक बयान जारी कर कहा कि दक्षिणी राजस्थान में हाल ही में हुए हिंसक आंदोलन को सरकार और प्रशासन अब सामान्य घटना के रूप में लेने की गलती ना करे. क्योंकि यदि इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में यहां अराजकता की स्थिति पैदा हो सकती है.
उन्होंने कहा कि मैं पिछले लंबे समय से इन क्षेत्र में काम कर रहा हूं और गृहमंत्री के रूप में भी मैंने यहां पर काम किया है. कटारिया के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोग यहां अशांति फैलाने के लिए कई प्रकार की गतिविधियां प्रारंभ किए हुए हैं. कटारिया ने कहा कि मेरे गृह मंत्री रहते हुए साल 2014 से 18 के बीच इस क्षेत्र में कई सम्मेलन हुए, जिसमें कई प्रकार के उत्तेजक भाषण भी हुए. जो गृह विभाग के रिकॉर्ड में भी दर्ज हैं और अब इन्हीं घटनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है. कटारिया ने कहा कि शिक्षक भर्ती तो एक बहाना है. सरकार को चाहिए कि पुराने पुलिस और गृह विभाग के रिकॉर्ड को साथ में मिलाकर इस पूरे मामले की गहराई से जांच करे.
यह भी पढ़ें:BJP विधायक ने हाथरस मामले को लेकर कहा- रात को अंतिम संस्कार करना गलत