जयपुर. पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले पर पूर्व गृह मंत्री और नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा कि उसका फैसला सर्वमान्य है. हमारी सरकार ने मजबूत धाराओं में केस दर्ज किया था, लेकिन जो सच्चाई थी वह कोर्ट में सामने आ गई है. कटारिया ने कांग्रेस के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस इस तरह के मुद्दे पर जमकर राजनीति की थी. लेकिन अब उसको भी कोर्ट के जरिए जवाब मिल गया है.
पहलू खान मॉब लिंचिंग केस को लेकर भाजपा हमलावर बता दें कि पहलू खान की मौत के मामले में कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. इसके साथ ही बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए पूर्व गृह मंत्री और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पहलू खान मामले को कांग्रेस ने जिस तरह से प्रोजेक्ट करने की कोशिश की, जैसे बीजेपी गो-रक्षकों के खिलाफ है और भीड़ के जरिए उनको मरवाने का काम करती है.
पढ़ें:पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में सभी 6 आरोपी सेशन कोर्ट से बरी
कटारिया ने कहा कि इस मामले पर जिस तरीके से कांग्रेस ने राजनीति करी उसका जवाब आज कोर्ट के जरिए कांग्रेस को मिल गया है. उन्होंने कहा कि तत्कालीन बीजेपी सरकार ने पहलू खान मामले पर मजबूत धाराओं के साथ केस दर्ज किया था. लेकिन न्यायालय ने जो फैसला दिया है वो सर्वमान्य होना चाहिए. न्यायालय के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए.
कटारिया ने आगे कहा कि अलवर के पहलू खान मामले को मुद्दा बनाकर कांग्रेस मॉब लिंचिंग को लेकर विधानसभा में इतना बड़ा कानून लेकर आई है. जबकि ऐसा नहीं है. राजस्थान में अगर देखा जाए तो अब तक के इतिहास में ऐसे गिने-चुने मामले ही हैं. जबकि कांग्रेस मॉब लिंचिंग को इस तरह से प्रोजेक्ट करने की कोशिश कर रही थी जैसे प्रदेश में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हों.