जयपुर. दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने राजस्थान में भी चुनावी कसरत तेज कर दी है. आम आदमी पार्टी प्रदेश में अपनी चुनावी सक्रियता दिखाने के लिए आगामी 24 अप्रैल से कार्यकर्ता संवाद यात्रा निकालने जा रही (Karyakarta Samvad Yatra of AAP from 24 April) है. यह यात्रा 7 संभागों में आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा के नेतृत्व में निकाली जाएगी. इसी संवाद यात्रा के जरिए आप राजस्थान में अपनी आगामी चुनावी रणनीति तैयार करेगी.
यह है कार्यकर्ता संवाद यात्रा का पूरा कार्यक्रम : आम आदमी पार्टी आगामी 24 अप्रैल से राजस्थान में संभाग स्तर पर कार्यकर्ता संवाद यात्रा शुरू करने जा रही है. यह यात्रा 24 अप्रैल को भरतपुर, 25 अप्रैल को जयपुर, 26 अप्रैल को अजमेर, 27 अप्रैल को कोटा, 28 अप्रैल को उदयपुर, 29 अप्रैल को जोधपुर, 30 अप्रैल को बीकानेर, 1 मई को गंगानगर और 2 मई को हनुमानगढ़ में होगी. यात्रा नेतृत्व प्रदेश चुनाव प्रभारी और दिल्ली के द्वारका से विधायक विनय मिश्रा करेंगे.