राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

करतारपुर गलियारा : पाकिस्तान द्वारा टैक्स वसूली का विरोध, राजस्थान के भाजपा-कांग्रेस नेता बोले- ये ओछी मानसिकता - भारत-पाकिस्तान

भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर साहिब को लेकर बनने वाले कॉरिडोर अंतिम मसौदे पर हस्ताक्षर भले ही हो चुके हैं लेकिन वहां जाने वाले भारतीय श्रद्धालुओं से 20 डॉलर प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क यानी जजिया वसूलने का विरोध लगातार जारी है. राजस्थान के भाजपा से लेकर कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

Kartarpur corridor, Pakistan government, करतारपुर गलियारा, करतारपुर कॉरिडोर

By

Published : Oct 23, 2019, 10:45 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 9:00 PM IST

जयपुर. करतारपुर गलियारा में दर्शन के लिए पाकिस्तान सरकार द्वारा सिख श्रद्धालुओं से टैक्स वसूली का विरोध बढ़ता जा रहा है. राजस्थान से भाजपा और कांग्रेस के कई अल्पसंख्यक नेताओं ने अपनी तीखि प्रतिक्रिया जाहिर की है.राजस्थान हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष फिरोज खान और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के महामंत्री हामिद मेवाती ने पाकिस्तान की इस हरकत को ओछी हरकत करार दिया है.

करतारपुर साहिब में भारतीय श्रद्धालुओं से शुल्क वसूलने का मामले पर ये बोले राजस्थान के भाजपा और कांग्रेस के नेता

अजमेर दरगाह पर हम टैक्स वसूलें तो क्या : अल्पसंख्यक नेता
भाजपा नेताओं के अनुसार पाकिस्तान भारत से करतारपुर साहिब जाने वाले धर्मावलियों पर टैक्स और शुल्क लगा रही है लेकिन पाकिस्तान यह भूल गया कि पाकिस्तान से भी कई अकीदतमंद अजमेर दरगाह सहित कई धार्मिक स्थानों पर आते हैं. उनके अनुसार यदि भारत भी पाकिस्तान की तरह इन अकीदतमंदों से शुल्क वसूलना शुरू करें तो फिर क्या होगा. इन नेताओं के अनुसार भारत की सरकार इस तरह की ओछी मानसिकता नहीं रखती लेकिन पाकिस्तान को इस प्रकार की हरकतों से बाज आना चाहिए.

पाकिस्तान सोचता है वैसे भारत भी सोचे यह जरूरी नहीं : नेता प्रतिपक्ष
शुल्क लगाने के मामले पर राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कटारिया के अनुसार भारत में भी पाकिस्तान से कई जायरीन धार्मिक यात्रा पर आते हैं लेकिन जिस तरह किन जिस तरह पाकिस्तान सोचता है वैसे भारत भी सोचे यह जरूरी नहीं. कटारिया ने साफ कहा कि हमारा मकसद पैसा कमाना नहीं बल्कि लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना है.

पढ़ेंः BSP के नेशनल कॉर्डिनेटर के साथ मारपीट और बदसलूकी मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार, फायरिंग की जांच में जुटी पुलिस

पाकिस्तान को टैक्स की राजनीति नहीं करनी चाहिए : प्रताप सिंह खाचरियावास
राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि हालांकि उन्हें इस टैक्स के बारे में पूरी जानकारी नहीं है लेकिन पाकिस्तान को टैक्स की राजनीति नहीं करनी चाहिए. भारत सभी धर्मों का सम्मान करता है. उन्होंने कहा कि यदि यहां से कोई सिख व्यक्ति पाकिस्तान जाता है या पाकिस्तान से कोई सिख हिंदुस्तान आता है तो उस पर टैक्स नहीं लगना चाहिए. धर्म में टैक्स बीच में नहीं आना चाहिए.

पाकिस्तान को हटाना चाहिए टैक्स: कांग्रेस नेता सलावत खान
वहीं करतारपुर गलियारे में पाकिस्तान सरकार द्वारा लगाए जा रहे टैक्स का विरोध कांग्रेस नेता भी कर रहे हैं. कांग्रेस नेता सलावत खान ने कहा है कि भारत से जो सिख संगत पाकिस्तान जा रही है, उनसे टैक्स वसूली गलत है. खान ने कहा कि भारत में जितने भी धर्मावलंबी पाकिस्तान या अन्य देशों से आते हैं उनसे किसी प्रकार का टैक्स नहीं वसूला जाता. इसलिए मेरी पाकिस्तान से दरख्वास्त है कि इस हिजारत को फ्री कर देना चाहिए.

पढ़ेंः सीकर में ऑनर किलिंग: प्रेमी-युगल की हत्या कर शव पहाड़ियों में फेंका, 2 दिन पहले हुआ था अपहरण

गौरतलब है कि पाकिस्तान में करतारपुर साहिब धार्मिक स्तर ही काफी मान्यता है और भारत से भी हजारों लोग वहां दर्शन के लिए जाते हैं. करतारपुर गलियारा अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग चार किमी दूर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले के करतारपुर में स्थित गुरुद्वारे को भारत के पंजाब में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ेगा. लेकिन भारत प्रत्येक तीर्थयात्रियों पर 20 अमेरिकी डॉलर का सेवा शुल्क लगाने के पाकिस्तान के फैसले का कड़ा विरोध कर रहा है.

Last Updated : Oct 24, 2019, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details