राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पद्मावत के बाद अब पृथ्वीराज चौहान पर संकट... - पृथ्वीराज चौहान का विरोध

अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म पृथ्वीराज चौहान का भी करणी सेना विरोध कर रही है. अब करणी सेना ने चेतावनी दी है कि यदि इतिहास से किसी भी तरह की छेड़छाड़ की जाती है तो फिल्म की शूटिंग नहीं करने देगी.

film prathvi raj chauhan, karni sena, padmavat film ,jaipur news,  फिल्म पृथ्वीराज चौहान, जयपुर में शूटिंग, करणी सेना का विरोध, पृथ्वीराज चौहान का विरोध, जयपुर न्यूज
पृथ्वीराज चौहान पर संकट

By

Published : Mar 14, 2020, 11:53 PM IST

जयपुर. फिल्म पद्मावती के बाद अब अक्षय कुमार की पृथ्वीराज चौहान पर भी संकट के बादल छा गए हैं. करणी सेना ने जयपुर के जमवारामगढ़ में हो रही फिल्म पृथ्वीराज चौहान की शूटिंग को रुकवाया.

पृथ्वीराज चौहान पर संकट

करनी सेना के अध्यक्ष महिपाल मकराना ने फिल्म के डायरेक्टर चंद्र प्रकाश कौशिक से मिलकर अल्टीमेटम भी दिया. साथ ही कहा कि इतिहासकारों की कमेटी से बात करने के बाद ही फिल्म की शूटिंग होने देंगे.

यह भी पढ़ें-अभिनेता राजेन्द्रनाथ जुत्शी ने की चित्तौड़गढ़ किले की यात्रा, कहा-बचपन का सपना पूरा हो गया

इससे पहले राजस्थान में फिल्म पद्मावत के विरोध की कहानी भी किसी से छिपी नहीं है. जिस तरीके से फिल्म पद्मावत की शूटिंग के समय जयपुर के नारगढ़ किले पर करणी सैनिकों ने संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह से विवाद किया था. यहां तक कि संजय लीला भंसाली के साथ उनकी कहासुनी और झड़प भी हुई. विरोध सिर्फ जयपुर में नहीं हुए, बल्कि देश- प्रदेश के अन्य इलाकों में भी हुए.

इसी तरह से अब अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म पृथ्वीराज चौहान का भी करणी सेना विरोध कर रही है. अब करणी सेना ने चेतावनी दी है कि यदि इतिहास से किसी भी तरह की छेड़छाड़ की जाती है तो फिल्म की शूटिंग नहीं करने देगी.

करनी सेना के अध्यक्ष महिपाल मकराना ने फिल्म के डायरेक्टर चंद्र प्रकाश कौशिक से कहा है कि वे अक्षय कुमार का सम्मान करते हैं क्योंकि वे हमेशा देशप्रेम और सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाते हैं. करणी सेना ने आराम से टेबल पर बैठ कर बात करने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details