राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में गधों को गुलाब जामुन खिला 'तांडव' वेब सीरीज का किया विरोध - जयपुर में करणी सेना का प्रदर्शन

जयपुर में वेब सीरीज तांडव का अनूठे तरीके से विरोध किया गया है. इस दौरान करणी सेना महिला शक्ति की ओर से चेहरे पर वेब सीरीज के अभिनेताओं के नकाब पहने गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए हैं.

karni sena protested,  tandava web series
जयपुर में गधों को गुलाब जामुन खिला 'तांडव' वेब सीरीज का किया विरोध

By

Published : Jan 22, 2021, 5:25 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 8:14 AM IST

जयपुर. वेब सीरीज तांडव जिसके द्वारा हिन्दू धर्म और सनातन संस्कृति से खिलवाड़ किया गया है. उसके खिलाफ राजधानी में गुरुवार को web-series तांडव का अनूठे तरीके से विरोध किया गया है. करणी सेना महिला शक्ति की ओर से चेहरे पर वेब सीरीज के अभिनेताओं के नकाब पहने हुए गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए.

वेब सिरीज तांडव का जयपुर में विरोध

जयपुर के चौमू हाउस सर्किल पर तांडव फिल्म में हिन्दू देवताओं के अपमान के दृश्यों को लेकर करणी सेना महिला शक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष कीर्ति राठौर ने महिला शक्ति के साथ गधों को गुलाब जामुन खिलाकर विरोध जताया. इस मौके पर उन्होंने भारतीय सेंसर बोर्ड को ऐसे दृश्य हटाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सेंसर बोर्ड जैसा एक पैनल ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी नियुक्त करने की मांग की, ताकि ऐसे फ़िल्म निर्माता-निर्देश अपनी फिल्मों को हिट करवाने का ये फॉर्मूला बंद करें.

यह भी पढ़ें-आरोपी अधिकारियों को 'अभय दान' क्यों ?...भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही गहलोत सरकार : भाजपा

इस मौके पर मातृशक्ति में यामिनी परिहार, मुन्नी देवी, लक्ष्मी टावर, कात्यानी राठौड़ सहित अन्य सदस्यों ने इस प्रदर्शन को अनोखा बनाया और गधे को गुलाब जामुन खिलाने वाली कहावत को भी सार्थक किया. ऐसे अनोखे प्रदर्शन को देखने आसपास के लोग भी पहुंचे.

कोटा में तांडव वेब सीरीज का विरोध

कोटा में बीते शुक्रवार को रिलीज हुई तांडव वेब सिरीज के पहले एपिसोड के 17वें मिनट के सीन को लेकर दर्शकों ने नाराजगी जाहिर की है. इसी को लेकर कोटा शहर की युवा संगठन भी विरोध में उतरे, जिसको लेकर गुरुवार को सेवार्थी शक्ति संगठन ने सिरीज के पोस्टर शहर के सुलभ शौचालयों में चिपकाए.

प्रदर्शन कर रहे बलवंतपाल सिंह ने बताया कि इस मूवी मे भगवान ओर देवी देवताओं का स्वरूप बनाकर अभद्रता का प्रयोग किया गया है. पूरा देश इसका विरोध कर कर रहा है. 'तांडव' के पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि जीशान अय्यूब यूनिवर्सिटी के फंक्शन में भगवान शिव का रोल प्ले कर रहे हैं, लेकिन उनका गेटअप शिव की तरह नहीं है. इसके बाद उनके डॉयलाग्स ने लोगों को आहत किया है.

Last Updated : Jan 22, 2021, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details