जयपुर. चीन के सैनिकों द्वारा भारतीय सेना पर हुए हमले और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद प्रोड्यूसर गैंग के खिलाफ राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने प्रदर्शन किया. जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी के नेतृत्व में युवाओं ने नारेबाजी की. हालांकि पुलिस प्रशासन ने उन्हें पुतले फूंकने से रोक दिया. जिसके बाद आक्रोशित युवा पुलिस प्रशासन के खिलाफ ही नारेबाजी पर उतर आए.
चीन के खिलाफ करणी सेना ने किया प्रदर्शन जयपुर के क्रिस्टल पॉम के आगे हुए इस प्रदर्शन में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने चीन मुर्दाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं चीनी सामान का बहिष्कार करने का आह्वान किया. इसके अलावा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग रखी.
पढ़ेंः20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
हालांकि इस दौरान करणी सेना के युवाओं ने चीन के राष्ट्रपति और एक्टर सलमान खान सहित अन्य प्रोड्यूसर का पुतला फूंकना चाहा, लेकिन एसीपी नेमीचंद खारिया ने धारा 144 का हवाला देते हुए उन्हें रोक दिया.
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने कहा कि, लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के हमले में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 जवान शहीद हो गए. ऐसे में चीन का पुतला जलाने के लिए हमने प्रदर्शन किया. लेकिन यहां की राज्य सरकार और प्रशासन पुतला जलाने की इजाजत नहीं दे रहा. जबकि हम चीनी सामान का बहिष्कार करने के लिए पुतला फूंक रहे हैं.
पढ़ेंःमोदी सरकार कोरोना संकट में वसूली की दुकान या जनता की मदद करने की संस्था: सुरजेवाला
गोगामेड़ी का आरोप है कि, फ़िल्म इंडस्ट्री में दाऊद इब्राहिम और आईएसआई का पैसा लगता है. वहां एक गैंग उनकी मुंबई में सक्रिय है, जो हिन्दी भाषी जितने भी युवा अभिनेता-अभिनेत्री हैं, उनके करियर को कुचलने का काम ये गैंग करती है. इस लिए करणी सेना के युवा पुतला फूंकने के लिए एकत्रित हुए. उन्होंने प्रधानमंत्री से सुशांत राजपूत आत्महत्या प्रकरण में CBI जांच की मांग की है.