जयपुर.मां काली पर बनी डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर को लेकर उठा विवाद (Controversy on Kaali documentary) लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब इसे लेकर करणी सेना भी मैदान में आ गई है. विवादित पोस्टर को लेकर गुरुवार को करणी सेना के पदाधिकारियों ने राजधानी के वैशाली नगर थाने में डॉक्यूमेंट्री बनाने वाली डायरेक्टर लीना के खिलाफ परिवाद (Karni Sena file case against Kaali documentary director) दिया.
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई. साथ ही उन्होंने डायरेक्टर लीना को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की डॉक्यूमेंट्री को करणी सेना रिलीज नहीं होने देगी. मकराना ने कहा कि यदि इस लड़ाई को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की जरूरत पड़ेगी, तो वह उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ले जाएंगे, लेकिन किसी भी भारतवासी की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे.
मां काली डॉक्यूमेंट्री के विवादित पोस्टर क्या बोले करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष... पढ़ें:Kaali Poster Controversy: सिगरेट पीती दिखीं मां काली, यूजर्स बोले- ये हमारे सब्र का इम्तिहान
मकराना ने कहा कि मां काली शक्ति का स्वरुप है और डायरेक्ट लीना ने खुद महिला होकर मां काली का जिस तरह से पोस्टर में चित्रण किया है, वह बेहद शर्मनाक है. मकराना ने डायरेक्टर को बैन करने की भी मांग की और साथ ही कहा कि पूरे देश में मां काली के विवादित पोस्टर को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. यदि इस तरह की डॉक्यूमेंट्री बनती है या रिलीज करने की कोशिश की जाती है तो राजस्थान का बच्चा-बच्चा उसका जमकर विरोध करेगा.
पढ़ें:बुद्धिजीवियों के नाम पर अपने लोगों से खुला पत्र लिखवा कर बीजेपी कर रही सुप्रीम कोर्ट को दबाने का प्रयास-खाचरियावास
मकराना ने यह भी कहा कि महिला शक्ति का साक्षात उदाहरण मां काली को जिस तरह से डायरेक्टर लीना अपने डॉक्यूमेंट्री में दिखा रही है, वह कोई मनुष्य नहीं कर सकता है. मकराना ने डायरेक्टर लीना को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कि लोगों की धार्मिक भावनाओं से छेड़छाड़ ना करने की बात कही है. पुलिस में डायरेक्टर लीना के खिलाफ परिवाद देने के बाद करणी सेना की ओर से थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया गया.