राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: कर्मभूमि प्रवासी प्रकोष्ठ बिहार विंग का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन - भाजपा महामंत्री चंद्रशेखर

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में रविवार को कर्मभूमि प्रवासी प्रकोष्ठ बिहार विंग का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री चंद्रशेखर ने बिहार विंग की कोर कमेटी के सदस्यों को पार्टी प्रकोष्ठ की सदस्यता ग्रहण करवाई.

Jaipur BJP News, जयपुर न्यूज
कर्मभूमि प्रवासी प्रकोष्ठ बिहार विंग का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन

By

Published : Dec 2, 2019, 7:32 AM IST

जयपुर.भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में रविवार को कर्मभूमि प्रवासी प्रकोष्ठ बिहार विंग का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ, जिसमें बिहार के विभिन्न लोकगीतों एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में बिहार के लोग शामिल हुए.

कर्मभूमि प्रवासी प्रकोष्ठ बिहार विंग का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन

इस दौरान कार्यक्रम में बिहार के प्रवासी निवासियों के लिए राजस्थान में सुखद एवं सुरक्षित माहौल बनाए जाने के साथ ही उनकी विभिन्न समस्याओं एवं समसामयिक चुनौतियों पर भी चर्चा की गई. वहीं कर्मभूमि प्रकोष्ठ के संयोजक आशुतोष पंत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.

इस आयोजन में कोर कमेटी के सदस्यों की विधिवत घोषणा की गई. जिसमें बिहार विंग की कोर कमेटी में प्रकोष्ठ का प्रभार संजय सिंह को सौंपा गया. इसके अतिरिक्त कार्य प्रभार का दायित्व सुशील कुमार सिन्हा, मुकुन्द सिंह, संजीत कुमार सिंह, प्रेम शंकर मंडल, एस.एन. यादव, राजेश फौजी को सौंपा गया.

पढ़ें- जोधपुर में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ली किसानों की बैठक, कहा हमेशा किसानों के साथ खड़ा हूं

साथ इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर ने बिहार विंग की कोर कमेटी के सदस्यों को पार्टी प्रकोष्ठ की सदस्यता ग्रहण करवायी. इस अवसर पर सैकड़ो की तादाद में भाजपा के कर्यकर्ता भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details