जयपुर.करौली दंगा पीड़ितों के कुछ परिजनों ने रविवार को राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन रफीक खान से सचिवालय में मुलाकात की और पुलिस की ओर से बिना सबूत कार्रवाई करने का आरोप लगाया. रफीक खान ने कहा कि इस मामले में निर्दोष को कोई सजा नहीं होनी (Rafeek Khan blames BJP for Karauli violence) चाहिए.
रफीक खान से मुलाकात कर करौली दंगा पीड़ितों के परिजनों कहा कि करौली दंगे में निर्दोष लोगों को राजस्थान पुलिस फंसा रही है. उन लोगों को बचाया जाए. करौली दंगों में आरोपी बनाए गए मतलूब के परिजनों का कहना है कि मतलूब अपने घर पर ही था जिसका हमारे पास वीडियो फुटेज भी मौजूद है, लेकिन पुलिस के जवान बदले की कार्रवाई कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि मतलूब कांग्रेस पार्टी से पार्षद हैं और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. लेकिन फिर भी उसको बिना वजह ही फंसाया जा रहा है. रफीक खान का कहना है कि पूरे मामले की जानकारी मिली है. पुलिस के अधिकारियों को कहा कि झूठे मामले में किसी को नहीं फंसाया जाए. इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी निर्दोष को सजा नहीं मिले.
पढ़ें:प्रदेश की गहलोत सरकार में बहुसंख्यक असुरक्षित, करौली दंगा पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा -अशोक परनामी