जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने राजाराम गुर्जर को करौली नगर पालिका चेयरमेन के पद से निलंबित करने के आदेश को सही माना है. हालांकि, अदालत ने कहा कि निलंबन के मामले में सरकारी कर्मचारी और निर्वाचित जनप्रतिनिधि को अलग-अलग देखना चाहिए. इसके अलावा उसे हटाने का उचित कारण होना चाहिए.
अदालत ने कहा कि जनप्रतिनिधि को मनमाने या राजनीतिक कारणों से भी नहीं हटाया जाना चाहिए. न्यायाधीश अशोक गौड़ ने यह आदेश राजाराम गुर्जर की याचिका पर दिए. याचिका में कहा गया कि स्वायत्त शासन निदेशक ने गत 6 दिसंबर को आदेश जारी कर उसने चेयरमेन पद से निलंबित कर दिया. जबकि इसके लिए तय विधिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. याचिकाकर्ता को न तो नोटिस दिया गया और न ही कोई प्रारंभिक जांच की गई.