राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर रुकवाई फिल्म पृथ्वीराज चौहान की शूटिंग, लिखित आश्वासन पर अड़ी करणी सेना - Karni Sena talks to the director of Prithviraj Chauhan film

करणी सेना ने पृथ्वीराज चौहान फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए जयपुर के जमवारामगढ़ में चल रही फिल्म पृथ्वीराज चौहान की शूटिंग को रुकवा दिया गया था. जिसके बाद करणी सेना और फिल्म के निर्देशक के बीच सोमवार को वार्ता हुई.

Conversation between Karni Sena and Prithviraj Chauhan film director, करणी सेना और पृथ्वीराज चौहान फिल्म के निर्देशक के बीच बातचीत
करणी सेना और पृथ्वीराज चौहान फिल्म के निर्देशक के बीच बातचीत

By

Published : Mar 17, 2020, 2:01 PM IST

जयपुर. फिल्म पद्मावती के बाद अब अक्षय कुमार की पृथ्वीराज चौहान पर भी संकट के बादल छा गए हैं. राजपूत करणी सेना ने जयपुर के जमवारामगढ़ में चल रही फिल्म पृथ्वीराज चौहान की शूटिंग को रुकवा दिया था. जिसके बाद सोमवार को राजपूत करणी सेना और फिल्म निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी के बीच चर्चा हुई.

करणी सेना और पृथ्वीराज चौहान फिल्म के निर्देशक के बीच बातचीत

जयपुर के एक निजी होटल में हुई चर्चा में इतिहासकार और राजपूत समाज सहित कई समाजों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. फिल्म निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ हुई वार्ता में करणी सेना के पदाधिकारी फिल्म की स्क्रिप्ट दिखाने और लिखित में आश्वासन देने की बात पर अड़े रहे. राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट दिखाने और लिखित में आश्वासन देने के बाद ही शूटिंग होने देंगे.

वहीं, इस बात को लेकर फिल्म निदेशक चंद्र प्रकाश ने कहा कि स्क्रिप्ट पढ़ाने और सुनाने के लिए आदित्य चोपड़ा समेत यशराज प्रोडक्शन से बातचीत करेंगे. इस दौरान फिल्म निदेशक ने कहा कि प्रोडक्शन किसी भी प्रकार से इतिहास के साथ काट छांट करता है, तो वह स्वयं राजपूत समाज के साथ खड़े रहेंगे. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने बताया कि फिल्म में पृथ्वीराज को योद्धा ही दिखाया जाए, उन्हें रसिक नहीं बताएं.

पढ़ें-कोटा: कोरोना के कारण गिरा रेलवे का 50 फीसदी यात्री भार, रेलवे को घाटा

जयचंद के चरित्र को भी तोड़ मरोड़ कर पेश नहीं करें और सबसे पहले इसकी पूरी स्क्रिप्ट दिखाई जाए. इसके बाद ही शूटिंग का विरोध बंद होगा. वार्ता के दौरान इतिहासकार और करणी सेना के पदाधिकारी मौजूद रहे. फिल्म में जिन बातों का विरोध किया जा रहा था, उनको लेकर निदेशक ने साफ तौर पर नकार दिया है कि इतिहास से छेड़छाड़ कर कोई भी दृश्य नहीं दिखाया जाएगा.

इस मामले में महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट दिखाने और लिखित में आश्वासन देने के बाद ही फिल्म की शूटिंग होने दी जाएगी. करणी सेना और इतिहासकारों के साथ हुई चर्चा में पृथ्वीराज चौहान फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि उन्होंने पृथ्वीराज रासो समेत नामी इतिहासकारों की पुस्तकों से स्क्रिप्ट लिखी है. लंबे शोध के बाद पृथ्वीराज के बारे में देशभर में कई जगह घुमकर छोटी-छोटी जानकारी जुटाई है.

पढ़ें-राज्यसभा चुनाव घमासानः गुजरात के 67 MLA समेत 70 नेता पहुंचे जयपुर

फिल्म में राजस्थानी पृष्ठभूमि डालने की कोशिश की गई है और राजस्थान में ही फिल्म की शूटिंग की जा रही है. फिल्म को देखकर सभी गौरवान्वित महसूस करेंगे. इतिहासकार जयंतीलाल खंडेलवाल ने बताया कि चंद्रप्रकाश द्विवेदी पृथ्वीराज चौहान पर फिल्म बना रहे हैं. पृथ्वीराज चौहान पूरे भारत के लिए योद्धा और वीर हैं, जो कि धर्म और संस्कृति की रक्षा करने के लिए जाने जाते रहे हैं. ऐसे महान योद्धा के चरित्र पर जो फिल्म बनाई जा रही है, वाकई गर्व करने लायक है.

बता दें कि करणी सेना ने फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए जयपुर के जमवारामगढ़ में चल रही फिल्म की शूटिंग को रुकवा दिया था. जिसके बाद करणी सेना और फिल्म के निर्देशक के बीच सोमवार को वार्ता हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details