जयपुर. पानी के गड्ढे में दो बच्चों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों बच्चे सोमवार से लापता थे. बच्चों के शव पानी में देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने सिविल डिफेंस को मैसेज भेज कर मौके पर बुलाया. कुछ ही समय बाद बच्चों को ढूंढ रहे परिजन भी मौके पर पहुंचे और बच्चों के शव को पानी में देख मौके पर कोहराम मच गया. सिविल डिफेंस टीम ने मौके पर पहुंच दोनों बच्चों के शवों को पानी के गड्ढे में से बाहर निकाला और कानोता थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
कानोता थानाधिकारी अरुण पूनिया ने बताया कि मृतकों की पहचान 12 वर्षीय आशु और 12 वर्षीय चंदन के रूप में हुई है. ये दोनों ही बच्चे (Kanota Police Station Area Incident) अमर विहार कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे. दोनों बच्चे सोमवार दोपहर 3 बजे से लापता थे, जिस सम्बंध में कानोता थाने में दोनों बच्चों की गुमशुदगी भी दर्ज की गई थी. उसके बाद से परिजन और पुलिस दोनों बच्चों की तलाश कर ही थी. आज सुबह कंट्रोल से मिली जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि दोनों बच्चों के शव पानी में हैं. पुलिस ने दोनों शवों को बस्सी सीएचसी के मुर्दाघर में रखवाया है, जहां शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.