जयपुर. उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड (kanhaiyalal murder case) में एनआईए मामलों की लिंक कोर्ट (Link Court of NIA Cases) के जज ने गुरुवार को मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद का साथ देने के आरोप में गिरफ्तार नौंवे आरोपी मुस्लिम मोहम्मद को 16 तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. एनआईए ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर कहा कि आरोपी से मामले में अग्रिम अनुसंधान के लिए पूछताछ करनी है. वहीं उसके अन्य आरोपियों और संगठनों के साथ रहे कनेक्शन का भी पता लगाना है. मामले में अनुसंधान जारी है और इसलिए उसे पुलिस रिमांड पर दिया जाए. इस पर जज ने आरोपी मुस्लिम मोहम्मद को 16 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
कन्हैयालाल हत्याकांड में नौंवा आरोपी मुस्लिम मोहम्मद 16 अगस्त तक रिमांड पर - etv bharat Rajasthan news
कन्हैयालाल हत्याकांड में नौंवे आरोपी मुस्लिम मोहम्मद को एनआईए मामलों की लिंक कोर्ट ने 16 अगस्त तक रिमांड पर भेज दिया है. मुस्लिम मोहम्मद का आरोपी गौस मोहम्मद के साथ कनेक्शन निकला था.
मुस्लिम मोहम्मद 16 अगस्त तक रिमांड पर
गौरतलब है कि आरोपी मुस्लिम मोहम्मद प्रतापगढ़ के ग्रामीण इलाकों में नमकीन और बिस्किट सप्लाई करने का काम करता है. एनआईए की जांच में गौस मोहम्मद की कॉल डिटेल्स व बयानों में मुस्लिम मोहम्मद का नाम सामने आया था. गौस मोहम्मद से उसकी बातचीत भी होती रही थी. इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद व मोहम्मद रियाज अतारी सहित अन्य आरोपी मोहसीन,आसिफ, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली व फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला व मोहम्मद जावेद 29 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में हैं.
Last Updated : Aug 11, 2022, 11:03 PM IST