राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Udaipur Beheading Case : कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच पूरी करने के लिए NIA ने मांगा समय - Rajasthan Hindi News

एनआईए मामलों की विशेष अदालत में एनआईए ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में आरोप पत्र पेश करने के लिए 90 दिन का समय और मांगा है. एनआईए की ओर से कहा गया कि प्रकरण में जांच जारी है और कुछ आरोपियों की तलाश की जा रही है. ऐसे में अनुसंधान पूरा होने में समय लगने की संभावना है.

Udaipur Beheading Case
जांच पूरी करने के लिए NIA ने मांगा समय

By

Published : Sep 23, 2022, 8:39 PM IST

जयपुर. कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच पूरी करने के लिए NIA ने और समय मांगा है. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान जयपुर में एनआईए की ओर से कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को एनआईए मामलों की विशेष अदालत में पेश किया गया. इस पर अदालत ने आरोपियों की न्यायिक अभिरक्षा की अवधि को 21 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. सुनवाई के दौरान आरोपियों की ओर से अब तक किसी भी अधिवक्ता ने अपना वकालतनामा पेश नहीं किया है.

गौरतलब है कि उदयपुर में टेलर का काम करने वाले (Al Sufa Connection of Kanhaiya Lal Killers) कन्हैयालाल की दुकान पर आरोपियों ने कई दिनों तक रेकी की थी. इसके बाद दो आरोपी ग्राहक बनकर वहां पहुंचे थे. वहीं, कपडों की नाप देने के बहाने मौका पाकर अभियुक्तों ने कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी थी. पुलिस ने गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी को गिरफ्तार किया था.

पढ़ें :Udaipur Murder Case : कन्हैयालाल के हत्यारों को लेकर NIA टीम पहुंची उदयपुर, भारी पुलिस बल रहा तैनात

पढ़ें :Udaipur Murder Case: NIA ने कन्हैयालाल के हत्यारों को 4 दिनों की पूछताछ के बाद भेजा जेल

इसके बाद मामले की जांच (NIA Investigation in Kanhaiya Lal Killing) एनआईए को सौंपी गई थी. एनआई ने मामले में मोहम्मद रियाज, फरहाद शेख, आसिफ, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, जावेद व मोहसिन खान को गिरफ्तार किया था.

28 जून को हुई थी कन्हैयालाल की हत्या : 28 जून को कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर निर्ममता से हत्या (Kanhaiyalal murder case) कर दी गई थी. हत्यारे रियाज और गौस मोहम्मद कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान में घुसे थे. इस दौरान जब कन्हैयालाल नाप लेने लगे तो आरोपियों ने छुरा और चाकुओं से हमला कर दिया. कन्हैयालाल की मौके पर ही मौत हो गई थी. मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 302, 153A, 153B, 295 A और 34 के अलावा UAPA के तहत केस दर्ज किया है. हमलावरों ने हत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था. मामले की जांच एनआईए कर रही है. मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिससे पूछताछ जारी है.

पढ़ें :Udaipur Beheading Case : कन्हैयालाल के हत्यारों का 'अलसूफा' कनेक्शन खंगालने में जुटी पुलिस, सामने आ रही ये बड़ी बात...

ABOUT THE AUTHOR

...view details