जयपुर. बाड़मेर के बहुचर्चित कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में प्रदेश की गहलोत सरकार, सीबीई को रिमाइंडर लेटर भेजेगी. बताया जा रहा है कि एक महीने बाद भी मामले में CBI का कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने के बाद गृह विभाग रिमाइंडर लेटर लिखने की तैयारी कर रहा है.
सीएम गहलोत ने दी थी सीबीआई जांच की अनुमति
दरअसल, राजस्थान के बाड़मेर के कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में लगातार उठ रहे सवालों और भारी विवाद के बाद राजस्थान सरकार ने आखिरकार 31 मई को मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया था. मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद गृह विभाग प्रकरण की फाइल सीबीआई को भेजी दी थी.
गृह विभाग लिखेगा रिमाइंडर लेटर
सीएम की मंजूरी के बाद गृह विभाग ने सिफारिशी चिट्ठी, अधिसूचना और पूरे केस के दस्तावेज केंद्रीय कार्मिक लोक शिकायत मंत्रालय को भेजेगा दिया था, लेकिन लगभग एक महीने से ज्यादा के वक्त गुजर जाने के बाद भी मामले में सीबीई की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर अब राज्य सरकार रिमाइंडर लेटर लिख रही है. सूत्रों की मानें तो स्थानीय विधायकों और प्रजापत समाज के बढ़ते दबाव के बीच गृह विभाग सोमवार तक रिमाइंडर लेटर लिखेगा.
यह भी पढ़ेंःकुछ इस तरह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत, देखें Viral Video