जयपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र राजस्थान के नए राज्यपाल होंगे. हिमाचल प्रदेश में गवर्नर की बड़ी जिम्मेदारी संभालने के बाद अब उन्हें राजस्थान के राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रविवार को पांच राज्यों के नए राज्यपालों की नियुक्ति कर दी गई है. प्रदेश के मौजूदा राज्यपाल कल्याण सिंह का कार्यकाल सोमवार को खत्म हो रहा है.
बता दें कि कल्याण सिंह राजस्थान में 52 साल से जारी मिथक को तोड़ने वाले राजस्थान के वो राज्यपाल बन गए जिन्होंने अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया है. इससे पहले 1967 में राज्यपाल संपूर्णानंद ने अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया था.
पढ़ेंः जयपुर: कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस
इन पांच प्रदेशों में लगाए नए राज्यपाल-
जारी आदेश में राजस्थान में कलराज मिश्र को राज्यपाल बनाया गया है. वहीं बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इसी तरह भगत सिंह कोशियारी महाराष्ट्र के राज्यपाल होंगे. जबकि आरिफ मोहम्मद खान को केरल का राज्यपाल बनाया गया है. इसी तरह तमिलिसाई सुंदराजन को तेलंगाना का राज्यपाल बनाया गया है.
पढ़ेंः जयपुर, उदयपुर की तरह जोधपुर में भी खुलेगा पर्यटन थाना... पर्यटकों को मिलेगी सुरक्षा