राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कलराज मिश्र होंगे राजस्थान के नए राज्यपाल...

कल यानी सोमवार को राज्यपाल कल्याण सिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा है. जिसके बाद कलराज मिश्र राजस्थान के नए राज्यपाल होंगे. बता दें कि कलराज मिश्र का राजस्थान से पुराना नाता रहा है. साल 2004 में वे यहां के चुनाव प्रभारी रहे थे.

राजस्थान नए राज्यपाल कलराज, Kalraj Mishra new Governor

By

Published : Sep 1, 2019, 3:45 PM IST

Updated : Sep 1, 2019, 4:39 PM IST

जयपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र राजस्थान के नए राज्यपाल होंगे. हिमाचल प्रदेश में गवर्नर की बड़ी जिम्मेदारी संभालने के बाद अब उन्हें राजस्थान के राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रविवार को पांच राज्यों के नए राज्यपालों की नियुक्ति कर दी गई है. प्रदेश के मौजूदा राज्यपाल कल्याण सिंह का कार्यकाल सोमवार को खत्म हो रहा है.

बता दें कि कल्याण सिंह राजस्थान में 52 साल से जारी मिथक को तोड़ने वाले राजस्थान के वो राज्यपाल बन गए जिन्होंने अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया है. इससे पहले 1967 में राज्यपाल संपूर्णानंद ने अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया था.

पढ़ेंः जयपुर: कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस

इन पांच प्रदेशों में लगाए नए राज्यपाल-

जारी आदेश में राजस्थान में कलराज मिश्र को राज्यपाल बनाया गया है. वहीं बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इसी तरह भगत सिंह कोशियारी महाराष्ट्र के राज्यपाल होंगे. जबकि आरिफ मोहम्मद खान को केरल का राज्यपाल बनाया गया है. इसी तरह तमिलिसाई सुंदराजन को तेलंगाना का राज्यपाल बनाया गया है.

पढ़ेंः जयपुर, उदयपुर की तरह जोधपुर में भी खुलेगा पर्यटन थाना... पर्यटकों को मिलेगी सुरक्षा

कलराज मिश्र का राजस्थान से रहा है पुराना नाता-

कलराज मिश्र का नाम भाजपा के दिग्गज नेताओं में शुमार है जो संघनिष्ठ होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी नजदीकी नेताओं में शुमार है. वहीं राज्यपाल के तौर पर नियुक्त कलराज मिश्र का राजस्थान से पुराना नाता रहा है.

पढ़ेंः जयपुर: बाल वाहिनी संचालन को लेकर परिवहन विभाग ने बनाए नियम

साल 2004 में वह राजस्थान में चुनाव प्रभारी की भूमिका भी निभा चुके हैं. कलराज मिश्र के लंबे चौड़े राजनीतिक कैरियर के दौरान साल 1977 में वह जनता पार्टी से चुनाव संयोजक बने. साल 1978 में वह राज्यसभा के सदस्य बन गए.

साल 1980 में बीजेपी की स्थापना के बाद में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए. कलराज मिश्र राम मंदिर आंदोलन से भी जुड़े रहे हैं. कलराज मिश्र साल 1991, 1993, 1995 और 2000 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे और उसके साथ ही भाजपा में उनका सियासी कद भी लगातार बढ़ता रहा है.

पढ़ेंः इस उम्र में साइकिल चलाने से दूसरों को मिलेगी प्रेरणा: आलोक क्लेर

साल 2003 में उत्तर प्रदेश और साल 2004 में राजस्थान और दिल्ली के प्रभारी बने. साथ ही साल 2010 में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित किए गए थे.

Last Updated : Sep 1, 2019, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details