जयपुर. कलराज मिश्र ने राजस्थान के नए राज्यपाल के रूप में सोमवार को शपथ ली राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के न्यायाधीश एस रविंद्र भट्ट ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई मंत्री विधायक और भाजपा व कांग्रेस नेता मौजूद रहे. शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया से मुखातिब कलराज मिश्र ने कहा कि संविधान की मर्यादाओं का अतिक्रमण ना हो यही उनकी प्राथमिकता रहेगी.
कलराज मिश्र ने राजस्थान के नए राज्यपाल के रूप ली शपथ पढ़ेंःकिन्नरों ने राजस्थानी युवक को सरेराह पीटा, परिजनों ने किया शव लेने से इंकार
वसुंधरा राजे के आते ही सीट से खड़े हुए कांग्रेस मंत्री और विधायक-
शपथ ग्रहण समारोह में यूं तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और यूपी के भाजपा संगठन प्रभारी सुनील बंसल सहित कई आला नेता और मंत्री मौजूद रहे लेकिन जैसे ही शहरों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आई तो कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के नेताओं के साथ ही गहलोत सरकार के भी कई मंत्री और विधायक अपनी सीट से खड़े होकर उनका अभिवादन करने लगे.
पढ़ेंःस्पेशल स्टोरी: 18 साल से बेड़ियों में है ये मानसिक रोगी, लाचार परिजन नहीं करा सके इलाज
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह तो अभिवादन करने के लिए वसुंधरा राजे के पास तक पहुंच गए. वहीं मंत्री गोविंद डोटासरा, रघु शर्मा, प्रताप सिंह खाचरियावास, भंवर सिंह भाटी और सुभाष गर्ग और सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी भी कुर्सी से खड़े होकर हाथ जोड़कर वसुंधरा राजे का अभिवादन किया. वहीं भाजपा विधायक सतीश पूनिया ने विधानसभा अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सीपी जोशी का पांव छू कर अभिवादन किया.