जयपुर.उच्च शिक्षा के बदलाव में नई शिक्षा नीति 2020 की भूमिका पर हुए राज्यपालों के सम्मेलन में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शामिल होकर नई शिक्षा नीति में कृषि और कंप्यूटर को स्थान देना का सुझाव दिया है. मिश्र राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस सम्मेलन में जुड़े. इस दौरान उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में बहु विषयक शिक्षा में विज्ञान तकनीकी इंजीनियरिंग और गणित का समावेश किया गया है. राज्यपाल ने सुझाव दिया इसमें कृषि और कंप्यूटर को स्थान देकर STEAM-C ( साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, मैथ्स, कंप्यूटर) के रूप में परिवर्तन करने से उच्च शिक्षा और रोजगार परक बनेगी.
सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि अगर राज्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन सफल तरीके से कर पाते हैं, तो यह नई शिक्षा प्रणाली भारत को विश्व के अग्रणी देशों के समकक्ष ले आएगी और वर्तमान की चुनौतियों को अवसर में बदलकर भविष्य की आशंकाओं की पूर्ति करने में सक्षम हो सकेगी.
राज्यपाल ने कहा कि राजस्थान में सभी स्तरों पर नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की दिशा में योजना बना ली गई है. जल्द ही केंद्र द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. राजभवन स्तर पर भी इस दिशा में एक टास्क फोर्स का गठन कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.