जयपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर जुटी हुई है. वहीं राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी लगातार कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में पूरी नजर रखे हुए हैं.
1 हजार जरूरतमंदों को बांटे खाने के पैकेट राज्यपाल लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस बारे में चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं गुरुवार को राज्यपाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को भी प्रदेश में कोरोना के हालातों के बारे में जानकारी दी थी. वहीं राज्यपाल ने 1 हजार जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन का इंतजाम भी करवाया.
यह भी पढ़ेंःCM गहलोत ने PM मोदी और अमित शाह से फोन पर की बात, कोरोना संकट से निपटने के लिए मांगा सहयोग
दरअसल, राज्यपाल मिश्र ने विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक संगठनों से सहयोग की अपील की थी. ऐसे में राजस्थान वैश्य फेडरेशन की ओर से 1 हजार भोजन के पैकेट राजभवन को उपलब्ध कराए गए. जिन्हें राजभवन की ओर से सिविल सोसायटी की सहायता से पूरे शहर में 1 हजार जरूरतमंदों को बंटवाया गया.
यह भी पढ़ेंःबेबसी: लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर पहुंच रहे हैं लोग
इस दौरान कुछ लोगों को राजभवन में भी भोजन के पैकेट दिए गए. लेकिन इस दौरान राज्यपाल ने प्रदेश की जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का भी मैसेज दिया. दरअसल, जब भोजन के पैकेट राजभवन में कुछ लोगों को दिए गए तो इस दौरान 2 मीटर के गैप में सफेद रंग के गोले बनाए गए, जिनमें खुद राज्यपाल और राजभवन के अधिकारी कर्मचारी भी खड़े हुए. ऐसे में भोजन लेने के लिए आने वाले लोग भी सफेद गोलों में खड़े होकर ही भोजन के पैकेट लेते दिखाई दिए.