जयपुर.अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन हुआ, जिससे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने अपनी एक खुशी ट्विटर के जरिए भी साझा की है. वहीं जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 और 35A हटाने की वर्षगांठ पर भी उन्होंने देशवासियों को बधाई दी है.
ट्विटर के जरिए दिए अपने संदेश में राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि मैं राम मंदिर भूमि पूजन से अभिभूत हूं. हम मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध थे और आज हमारी प्रतिबद्धता पूर्ण हो रही है. क्योंकि मैं भी लंबे समय तक मंदिर आंदोलन से जुड़ा रहा. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने, ऐसी हमने कल्पना की थी. आज हमारी यह कल्पना साकार रूप ले रही है. उन्होंने कहा कि हम सदैव यही चाहते थे कि मंदिर के निर्माण से भारत की दुनिया में प्रतिष्ठा और बढ़ेगी. यह मंदिर सांस्कृतिक एकता, राष्ट्रीय एकता और वसुधैव कुटुम्बकम के प्रतीक के रूप में स्थापित होगा.
यह भी पढ़ेंःहम भी 'राम' के वंशज...उनके नाम पर राजनीति स्वीकार्य नहीं : खाचरियावास