राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सराफ ने लिखा मंत्री धारीवाल को पत्र, UD Tax जमा कराने पर छूट की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग - kalicharan saraf wrote letter to UDH minister

बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को पत्र लिखा है. पत्र लिखकर सराफ ने मांग की है कि UD Tax जमा कराने पर छूट की अंतिम तारीख को बढ़ाया जाए.

जयपुर की खबर, यूडी टैक्स, कालीचरण सराफ, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, राजस्थान राजनीति, गहलोत सरकार, Jaipur news, UD tax, Kalicharan Saraf, UDH minister Shanti Dhariwal, Rajasthan politics, Gehlot government
यूडी टैक्स जमा कराने पर छूट की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग

By

Published : Sep 28, 2020, 12:10 PM IST

जयपुर.प्रदेश में नगरीय विकास कर जमा कराने पर 30 सितंबर तक ब्याज और पेनाल्टी में छूट है, लेकिन अब बीजेपी चाहती है कि छूट की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी जाए. इस संबंध में बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ (Kalicharan Saraf) ने नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल (Minister Shanti Dhariwal) को पत्र लिखा है. पत्र में छूट की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाए जाने की मांग की है.

कालीचरण सराफ ने पत्र में लिखा की कोरोना महामारी के कारण कई महीनों लॉकडाउन रहा, जिसका असर लोगों की आय पर भी पड़ा है. वर्तमान में व्यापार धंधे ठप हैं और रोजगार खत्म से हो रहे हैं. जिससे आम जनता मुश्किल में है. साथ ही दीपावली का त्योहार भी सामने है और जनता को वसूली नहीं होने पर कुर्की का भय दिखाकर परेशान किया जा रहा है, जो सर्वथा अनुचित है.

यह भी पढ़ें: कोरोना जागरूकता को लेकर सीएम गहलोत ने जन आंदोलन चलाने का लिया निर्णय

कालीचरण सराफ ने मंत्री शांति धारीवाल से मांग की है कि जनता की मुश्किलों को दूर कर सरकार को नगरीय विकास कर जमा कराने पर ब्याज और पेनाल्टी में छूट की अंतिम तिथि को 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर तक किया जाए, जिससे कोरोना संक्रमण काल में आम नागरिकों को राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details