जयपुर.प्रदेश में नगरीय विकास कर जमा कराने पर 30 सितंबर तक ब्याज और पेनाल्टी में छूट है, लेकिन अब बीजेपी चाहती है कि छूट की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी जाए. इस संबंध में बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ (Kalicharan Saraf) ने नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल (Minister Shanti Dhariwal) को पत्र लिखा है. पत्र में छूट की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाए जाने की मांग की है.
कालीचरण सराफ ने पत्र में लिखा की कोरोना महामारी के कारण कई महीनों लॉकडाउन रहा, जिसका असर लोगों की आय पर भी पड़ा है. वर्तमान में व्यापार धंधे ठप हैं और रोजगार खत्म से हो रहे हैं. जिससे आम जनता मुश्किल में है. साथ ही दीपावली का त्योहार भी सामने है और जनता को वसूली नहीं होने पर कुर्की का भय दिखाकर परेशान किया जा रहा है, जो सर्वथा अनुचित है.