राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, परकोटे के संक्रमण रहित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाने की मांग - Kalicharan Saraf News

भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. पत्र में कालीचरण सराफ ने परकोटे के संक्रमण रहित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाने की मांग की है. साथ ही प्रशासन पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम में कर्फ्यू लगाने के मामले में दोहरी नीति अपनाने का आरोप भी लगाया है.

सीएम अशोक गहलोत न्यूज, Corona epidemic,  Rajasthan News
कालीचरण सराफ ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

By

Published : May 27, 2020, 11:52 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन 4.0 के दौरान भी जयपुर के परकोटे में अधिकतर स्थानों पर अब भी कर्फ्यू है. उनमें वो क्षेत्र भी शामिल है जो अब कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. ऐसे ही क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाने की मांग को लेकर भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. पत्र में कालीचरण सराफ ने प्रशासन पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम में कर्फ्यू लगाने के मामले में दोहरी नीति अपनाने का आरोप भी लगाया है.

कालीचरण सराफ ने अपने पत्र में लिखा जिस तरह शास्त्री नगर और शहर के अन्य क्षेत्रों में कोरोना मरीज मिलने पर उसके आसपास के 200 मीटर या 30-40 मकानों की गली में कर्फ्यू लगाया जाता है, उसी तरह परकोटे में भी कंटेनमेंट जोन व हॉटस्पॉट में कर्फ्यू लगा कर बाकी बचे क्षेत्र को कर्फ्यू से मुक्त रखा जाना चाहिए. उन्होंने लिखा कि परकोटा क्षेत्र में जवाहरात, टैक्सटाइल्स, हार्डवेयर, हैंडीक्राफ्ट, किताबें, रजाई गद्दे, ड्राई फूड के होलसेल व्यापारियों सहित लगभग 20 हजार रिटेल व्यापारियों की दुकानें पिछले 61 दिनों से बंद पड़ी है. जिससे उनका ज्यादातर माल खराब हो चुका है और उन्हें भारी आर्थिक संकट का सामना भी करना पड़ रहा है और ना ही वह अपने कर्मचारियों को वेतन दे पा रहे हैं.

पढ़ें-विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया हौसला, कहा- हमेशा याद रखा जाएगा कर्मवीरों का सहयोग

सराफ ने कहा कि क्षेत्र के स्थानीय लघु और मध्यम वर्ग के व्यापारियों को तो काम बंद होने से अपने परिवार का खर्चा चलाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करते हुए कहा कि परकोटे में रामगंज इलाके को छोड़कर अधिकांश क्षेत्रों में एक भी संक्रमित नहीं मिला है. ऐसे में किशनपोल बाजार, चौड़ा रास्ता, चांदपोल, त्रिपोलिया बाजार, जोहरी बाजार आदि क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा कर व्यापार करने और स्थानीय लघु व मध्यम विषयों को रोजी रोटी जुटाने का अवसर दिया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details