जयपुर. कोरोना काल में राजस्थान के राजनेताओं में लेटर पॉलिटिक्स हावी है. बुधवार को भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को और सांसद दीया कुमारी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा. सराफ ने लॉकडाउन की मार झेल रहे व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज और कई प्रकार की छूट दिए जाने की मांग की तो वहीं दीया कुमारी ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से राजस्थान विधानसभा परिसर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने का आग्रह किया.
कालीचरण सराफ ने अपने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री से बिजली के बिलों में हाउस टैक्स में और यूडी टैक्स में माफी और छूट की मांग के साथ ही बाजार खोलने का समय शाम 8 बजे तक करने की भी मांग की है. सराफ ने एक बयान जारी कर कहा कि महामारी के दौर में दो बार लगाए गए लॉक डाउन के कारण लगभग 15 महीनों से सारे काम धंधे बंद पड़े हैं, जिससे व्यापारी वर्ग की कमर टूट चुकी है. काम धंधा बंद होने के बावजूद कर्मचारियों की सैलेरी, पानी, बिजली के बिलों, बैंक ब्याज, जीएसटी, दुकान का किराया, घर खर्च और अन्य खर्ची के बोझ से व्यापारियों पर दोहरी मार पड़ी है, जिससे सैकड़ों व्यापारियों के अस्तित्व पर खतरा पैदा हो गया है. ऐसी विकट परिस्थितियों में व्यापारियों के पुनर्वास के लिए राज्य सरकार की ओर से उन्हें राहत पैकज और रियायतें देना जरूरी है.