राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिजली बिल माफी को लेकर कालीचरण सराफ ने फिर लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान बंद पड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानों और निजी कार्यालयों के 2 माह के बिल माफ करने के संबंध में बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को फिर से पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि लॉकडाउन के दौरान व्यापारी आर्थिक रूप से टूट चुके हैं. उनका बिजली बिल माफ कर देना चाहिए.

Kalicharan Saraf's letter to CM, power bill waiver in Rajasthan
बिजली बिल माफी को लेकर कालीचरण सराफ ने फिर लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

By

Published : Jun 9, 2020, 10:41 PM IST

जयपुर.भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना के कर्फ्यू काल के दौरान बंद पड़े शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानों और निजी कार्यालयों के 2 माह के बिल माफ करने की मांग की है.

मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कालीचरण सराफ ने कहा कि करीब 20 हजार व्यापारी जयपुर शहर के चारदीवारी क्षेत्र के ही हैं. जहां अभी तक कई जगह कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं बिजली विभाग की ओर से व्यापारियों के मोबाइल पर बार-बार मैसेज कर बिल जमा कराने को लेकर आगाह किया जा रहा है. बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने और पेनल्टी वसूलने की चेतावनी भी दी जा रही है, जो सर्वथा अनुचित है. बिजली विभाग के इस फरमान से व्यापारियों में भय के साथ रोष भी है.

पढ़ें-सहकारी समितियों की निजी गौण मंडियों को मंडी शुल्क का मिलेगा 75 फीसदी हिस्सा

कालीचरण सराफ ने कहा कि इस संबंध में व्यापारियों का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से लेकर ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर आया, लेकिन अब तक कोई राहत नहीं दी. वहीं कोरोना लॉकडाउन के दौरान सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान करीब 80 दिनों तक बंद रहे, जिससे व्यापारी दुकानदार आर्थिक रूप से टूट गए. उनके परिवार का भरण पोषण भी मुश्किल हो गया. ऐसे में सरकार को व्यापारिक संस्था और उनकी परेशानी और पीड़ा को देखते हुए 2 माह के बिजली के बिल माफ कर देना चाहिए. साथ ही लॉकडाउन खोलने के बाद शुरू हुए व्यवसाय को उपभोग की गई बिजली के भुगतान के लिए 30 दिन की छूट भी देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details