जयपुर.भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना के कर्फ्यू काल के दौरान बंद पड़े शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानों और निजी कार्यालयों के 2 माह के बिल माफ करने की मांग की है.
मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कालीचरण सराफ ने कहा कि करीब 20 हजार व्यापारी जयपुर शहर के चारदीवारी क्षेत्र के ही हैं. जहां अभी तक कई जगह कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं बिजली विभाग की ओर से व्यापारियों के मोबाइल पर बार-बार मैसेज कर बिल जमा कराने को लेकर आगाह किया जा रहा है. बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने और पेनल्टी वसूलने की चेतावनी भी दी जा रही है, जो सर्वथा अनुचित है. बिजली विभाग के इस फरमान से व्यापारियों में भय के साथ रोष भी है.