जयपुर. भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया. सराफ ने कहा कि जनता गहलोत सरकार की घोषणाओं को गंभीरता से नहीं लेती (Kalicharan Saraf targets Rajasthan Congress) है. जनता विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है. पिछली बार (2013) कांग्रेस को 21 सीटें मिली थीं. लेकिन 2023 के चुनाव में 21 सीटें भी नहीं आएगी. मंगलवार को जलदाय विभाग के कर्मचारियों के रक्तदान शिविर में शिरकत करने पहुंचे कालीचरण सराफ ने यह बयान दिया.
कालीचरण सराफ ने एक सवाल के जवाब में गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार घोषणा करने वाली सरकार है. सरकार ने 10 लाख पट्टे देने की घोषणा की थी, लेकिन लोगों को अब तक पट्टे नहीं मिले हैं. इसी तरह से विधानसभा चुनाव के समय सरकार ने 10 लाख रुपए तक का कर्जा माफ करने की घोषणा की थी, वह भी पूरी नहीं हुई है. घोषणा के अनुसार बेरोजगारों को भत्ता भी पूरा नहीं दिया जा रहा. सराफ ने कहा कि अब जनता इस सरकार की घोषणाओं को गंभीरता से नहीं लेती है. जनता 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही (Kalicharan Saraf on 2023 assembly elections) है. पिछली बार (2013) गलती से कांग्रेस की 21 सीटें आ गई थीं, लेकिन इस बार वह 21 सीटें भी नहीं आएंगी.
जवाहर नगर स्थित जन उपयोगी भवन में श्रमिक नेता रहे मांगीलाल शर्मा की 29वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में जलदाय विभाग के कर्मचारियों और उनके परिवारों और अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. युवाओं ने भी बड़ी संख्या में रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया. इस रक्तदान शिविर में भाजपा के नेता कालीचरण सर्राफ व अन्य नेताओं ने भी शिरकत की.