जयपुर. पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने राज्य सरकार से लॉकडाउन के कारण रोजी रोटी के संकट का सामना कर रहे गरीब दिहाड़ी मजदूर परिवारों की मदद करने के लिए विधायकों से एकत्रित की गई 25-25 लाख रुपए की राशि का उपयोग करके राशन के किट उपलब्ध करवाने की मांग की है.
सराफ ने एक बयान जारी कर कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही राज्य सरकार की ओर से पहले जन अनुशासन पखवाड़ा और फिर रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के कारण सभी लोग अपने घरों में कैद हैं.
लॉक डाउन में थड़ी ठेले वाले, शादी ब्याह में काम करने वाले, मजदूरी करने वाले, फेरी वाले, रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालक और दिहाड़ी पर काम करने वाले लोग सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. उन लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. शहर में हजारों परिवारों के चूल्हे तक नहीं जल रहें हैं, कई घरों में ताले लटकने की हालत है. सैकड़ों लोग मुफलिसी में जीने को मजबूर हैं. पिछले वर्ष लॉक डाउन में राज्य सरकार की ओर से और भामाशाहों की मदद से ऐसे परिवारों को राशन वितरित किया गया था.
पढ़ें-VACCINE POLITICS : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साधा निशाना...कहा- केंद्र की शिकायत नहीं करते, अपनी जरूरत बताते हैं
सराफ ने कहा कि बढ़ते संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने लॉक डाउन लगाया गया है. ऐसे में राज्य सरकार को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए रोज कमाकर खाने वाले परिवारों के लिए भोजन और राशन की व्यवस्था करनी चाहिए. सराफ ने आगे कहा कि प्रदेश के हर विधायक से 25 लाख रुपए एकत्रित करके कुल 50 करोड़ का फंड इकठ्ठा हुआ है, जिसका उपयोग करके ऐसे परिवारों को राशन बांटने की व्यवस्था करनी चाहिए.