जयपुर. कोरोना का दंश झेल रहे पूर्व चिकित्सा मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पूर्व में पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने अपनी मांग को दोहराते हुए सरकार से कोविड 19 मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मरीजों के इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल परिसर के एक हिस्से को कोविड डेडिकेटेड करने की मांग भी है. साथ ही कोविड मरीजों से भारी फीस वसूली कर रहे निजी अस्पतालों पर लगाम लगाने के लिए 60 प्रतिशत बेड्स का अधिग्रहण करके उपलब्ध खाली बेड्स की संख्या का प्रतिदिन सार्वजनिक प्रकाशन करने और ऑनलाइन आंकड़े जारी करने की मांग की है.
सराफ ने अपने पत्र में लिखा कि एसएमएस हॉस्पिटल प्रदेश का सबसे बड़ा चिकित्सा केंद्र है. सामान्य और गंभीर हर तरह की बीमारी के मरीज प्रतिदिन बड़ी संख्या में अपना इलाज कराने यहां आते हैं. उनमें से यदि कोई मरीज कोरोना संक्रमित है तो उसे इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में भागदौड़ करनी पड़ती है. प्रदेश में जिस तरह से कोरोना बेकाबू हो चुका है और कोविड मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जयपुर के सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड्स उपलब्ध नहीं हैं.
पढ़ेंःराजस्थान : SMS हॉस्पिटल में 38वां अंगदान...मरकर भी 4 लोगों को जिंदगी दे गया अंकित