जयपुर.लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव के बीच अब भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला तेज कर दिए हैं. खासतौर पर वह क्षेत्र जहां पर कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अधिक है. बावजूद इसके, वहां के लोग अन्य इलाकों तक पहुंच रहे हैं. भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने आरोप लगाया है कि यदि ऐसे इलाकों को सख्ती से सील नहीं किया गया तो जयपुर भी इटली और न्यूयॉर्क बन जाएगा.
यह भी पढ़ें-Corona Update: राजस्थान में दोपहर 2 बजे तक 47 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 847 पर
कालीचरण सराफ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बात कर मांग की है कि ऐसे इलाकों को आरएसी के हवाले करके सख्ती से लॉकडाउन के नियमों की पालना कराई जाए. कालीचरण सराफ के अनुसार रामगंज जैसे सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र के कई लोग प्रशासन की सख्ती के बावजूद शहर के अलग-अलग इलाकों में पहुंच रहे हैं जो कहीं ना कहीं प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली की पोल खोलती है.
यह भी पढ़ें-कोटा: घरों में थूकने वाली महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ जारी
सराफ ने कहा संक्रमित लोग यदि दूसरे इलाकों में जाते हैं, तो यह उनका गैर जिम्मेदाराना रवैया है और ऐसे लोगों से सख्ती से निपटना होगा.