जयपुर.झालावाड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह के लापता होने के पोस्टर के सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. जिसके बाद हुए पोस्टर की राजनीति में अब भाजपा विधायक कालीचरण सराफ भी कूद गए हैं. सराफ ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता कमलनाथ के पोस्टर से छेड़छाड़ कर वसुंधरा राजे को बदनाम करने की साजिश चल रही है. जिसका पर्दाफाश भी हो चुका है.
सराफ ने कहा कि कुछ लोग वसुंधरा राजे के खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं लेकिन वसुंधरा राजे जन-जन की नेता है और षड्यंत्र रचने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे. सराफ ने कांग्रेस नेताओं का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधा और कहा कि वसुंधरा राजे दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. साथ ही झालावाड़ से 5 बार सांसद और चार बार विधायक भी रहीं हैं. वो कितनी लोकप्रिय हैं, यह प्रदेश में किसी से छुपा हुआ नहीं है. सराफ ने कहा कि वसुंधरा राजे के खिलाफ की गई साजिश का पर्दाफाश हो गया है. राजस्थान की जनता जान गई है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर किस प्रकार वसुंधरा की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं.