राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पोस्टर के जरिए वसुंधरा राजे को बदनाम करने की साजिश, वो जन जन की नेता हैंः कालीचरण सराफ - राजस्थान की ताजा खबर

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह के लापता होने वाले पोस्टर पर विधायक कालीचरण सराफ ने कहा कि यह उन्हें बदनाम करने का षडयंत्र है. सराफ ने कहा कि वसुंधरा राजे के खिलाफ की गई साजिश का पर्दाफाश हो गया है. राजस्थान की जनता जान गई है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर किस प्रकार वसुंधरा की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं.

Vasundhara Raje poster, वसुंधरा राजे का पोस्टर
वसुंधरा राजे हैं जन-जन की नेता

By

Published : May 29, 2020, 7:12 PM IST

जयपुर.झालावाड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह के लापता होने के पोस्टर के सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. जिसके बाद हुए पोस्टर की राजनीति में अब भाजपा विधायक कालीचरण सराफ भी कूद गए हैं. सराफ ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता कमलनाथ के पोस्टर से छेड़छाड़ कर वसुंधरा राजे को बदनाम करने की साजिश चल रही है. जिसका पर्दाफाश भी हो चुका है.

वसुंधरा राजे हैं जन-जन की नेता

सराफ ने कहा कि कुछ लोग वसुंधरा राजे के खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं लेकिन वसुंधरा राजे जन-जन की नेता है और षड्यंत्र रचने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे. सराफ ने कांग्रेस नेताओं का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधा और कहा कि वसुंधरा राजे दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. साथ ही झालावाड़ से 5 बार सांसद और चार बार विधायक भी रहीं हैं. वो कितनी लोकप्रिय हैं, यह प्रदेश में किसी से छुपा हुआ नहीं है. सराफ ने कहा कि वसुंधरा राजे के खिलाफ की गई साजिश का पर्दाफाश हो गया है. राजस्थान की जनता जान गई है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर किस प्रकार वसुंधरा की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ेंःपालीः कपड़ा उद्योग की नई पहल...अब फैशन में ही होगा बचाव का उपयोग

सराफ ने कहा कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे के पोस्टर लगे थे. उसी पोस्टर को काट छांट कर विरोधियों ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. सराफ ने एक बयान जारी कर कहा ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब वसुंधरा जी के खिलाफ दुष्प्रचार हुआ हो, वो ऐसे दुष्प्रचार का कई बार सामना कर चुकी हैं. लेकिन जनता आज उनके साथ है. कालीचरण सराफ ने कहा कि ऐसा करना पीठ पर वार करने के जैसा है. राजनीति में विरोध जायज है लेकिन निजी स्वार्थ के चलते किसी पर छुपके वार करना कायरों जैसी हरकत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details