राजस्थान

rajasthan

हमदर्दी का झूठा दिखावा करना बंद करे कांग्रेस...3 महीने का बिजली बिल माफ करे सरकारः कालीचरण सराफ

By

Published : Jun 2, 2020, 11:03 AM IST

प्रदेश में बिजली के बिल को माफ करने को लेकर लगातार सियासत जारी है. बिल माफी को लेकर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर हमदर्दी का झूठा दिखावा करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही भाजपा ने जनता को राहत देने के लिए 3 माह के बिल को माफ करने की भी मांग की है.

राजस्थान की खबर, jaipur news
भाजपा ने प्रदेश सरकार पर लगाया झूठा दिखावा करने का आरोप

जयपुर. शहर में बिजली के बिल माफी को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है. एक बार फिर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर हमदर्दी का झूठा दिखावा करने का आरोप लगाया है. साथ ही जनता को राहत देने के लिए तीन माह के बिजली के बिल माफ करने की मांग की है. भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया है.

सराफ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है. संक्रमण की रोकथाम के लिए पिछले ढाई माह से लॉकडाउन चल रहा था. जिसमें सभी प्रकार के उद्योग धंधे पूरी तरह बंद पड़े हैं और हर वर्ग को वित्तीय परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.

सराफ के अनुसार लॉकडाउन के कारण सबसे अधिक प्रभावित गरीब और मध्यम वर्ग के सामने भारी आर्थिक संकट के चलते अपने परिवार का भरण पोषण करना तक मुश्किल हो गया है. ऐसे में यदि प्रदेश सरकार बिजली के बिलों को 3 माह के लिए माफ कर दे तो पीड़ित जनता और बिजली उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिलेगी.

इस दौरान सराफ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विगत 31 मई से 30 जून तक बिजली के बिल के भुगतान की समय अवधि बढ़ाकर केवल बिजली उपभोक्ताओं से हमदर्दी का झूठा नाटक किया है. यदि प्रदेश सरकार वास्तव में इन्हें राहत देना चाहती है तो 3 माह के बिजली के बिल माफ करना चाहिए.

पढ़ें-रिश्वतकांड ऑडियो टेप में खुलासा, समझौता कराने के लिए हुई थी बड़े अधिकारियों से डील

प्रियंका गांधी की मांग गहलोत सरकार क्यों नहीं करती आत्मसात

कालीचरण सराफ ने कांग्रेस पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी की योगी सरकार को पत्र लिखकर बिजली के बिल माफ करने की मांग करती है, लेकिन राजस्थान में उनकी ही पार्टी की सरकार इस मांग को लगातार इग्नोर कर रही है. सराफ ने कहा यदि कांग्रेस पार्टी जनता की सच्ची हितैषी है तो राजस्थान की गहलोत सरकार से भी बिजली उपभोक्ताओं के बिल को माफ करने की कार्रवाई करवाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details