जयपुर. शहर में बिजली के बिल माफी को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है. एक बार फिर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर हमदर्दी का झूठा दिखावा करने का आरोप लगाया है. साथ ही जनता को राहत देने के लिए तीन माह के बिजली के बिल माफ करने की मांग की है. भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया है.
सराफ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है. संक्रमण की रोकथाम के लिए पिछले ढाई माह से लॉकडाउन चल रहा था. जिसमें सभी प्रकार के उद्योग धंधे पूरी तरह बंद पड़े हैं और हर वर्ग को वित्तीय परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.
सराफ के अनुसार लॉकडाउन के कारण सबसे अधिक प्रभावित गरीब और मध्यम वर्ग के सामने भारी आर्थिक संकट के चलते अपने परिवार का भरण पोषण करना तक मुश्किल हो गया है. ऐसे में यदि प्रदेश सरकार बिजली के बिलों को 3 माह के लिए माफ कर दे तो पीड़ित जनता और बिजली उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिलेगी.