जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सर्वमान्य नेता बताकर अगला चुनाव राज्य के नेतृत्व में होने संबंधी बयान देने वाले भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने अब चुप्पी साध ली है. सराफ ने बुधवार को फतेहपुर में अपने कुल देवी के दर्शन के बाद मीडिया में बातचीत के दौरान यह बयान दिया था, लेकिन शुक्रवार को जयपुर में रेलवे के कार्यक्रम के दौरान जब उनसे यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.
दरअसल गुरुवार को गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर नए फुट एस्केलेटर ब्रिज का लोकार्पण कार्यक्रम था, जिसमें जयपुर सांसद रामचरण बोहरा के साथ ही मालवीय नगर क्षेत्र से बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ भी शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे वसुंधरा राजे से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने यह कहकर सवाल टाल दिया कि वे यहां पर केवल रेलवे से जुड़ी बात ही करेंगे. पत्रकारों ने जब फोन पर कालीचरण सराफ से वसुंधरा राजे से जुड़े बयान को लेकर बात करना चाही, तब भी उन्होंने इस बारे में फिलहाल कुछ भी वक्तव्य देने से इनकार कर दिया.