राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजे को सर्वमान्य नेता बताने वाले कालीचरण सराफ ने अब साधी चुप्पी, नहीं दिए पत्रकारों के सवालों के जवाब - वसुंधरा राजे

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सर्वमान्य नेता बताकर अगला चुनाव राज्य के नेतृत्व में होने संबंधी बयान देने वाले भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने अब चुप्पी साध ली है. शुक्रवार को जयपुर में रेलवे के कार्यक्रम के दौरान जब उनसे यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.

statement of Kalicharan Saraf, Vasundhara Raje
राजे को सर्वमान्य नेता बताने वाले कालीचरण सराफ ने अब साधी चुप्पी

By

Published : Feb 18, 2021, 6:30 PM IST

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सर्वमान्य नेता बताकर अगला चुनाव राज्य के नेतृत्व में होने संबंधी बयान देने वाले भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने अब चुप्पी साध ली है. सराफ ने बुधवार को फतेहपुर में अपने कुल देवी के दर्शन के बाद मीडिया में बातचीत के दौरान यह बयान दिया था, लेकिन शुक्रवार को जयपुर में रेलवे के कार्यक्रम के दौरान जब उनसे यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.

दरअसल गुरुवार को गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर नए फुट एस्केलेटर ब्रिज का लोकार्पण कार्यक्रम था, जिसमें जयपुर सांसद रामचरण बोहरा के साथ ही मालवीय नगर क्षेत्र से बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ भी शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे वसुंधरा राजे से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने यह कहकर सवाल टाल दिया कि वे यहां पर केवल रेलवे से जुड़ी बात ही करेंगे. पत्रकारों ने जब फोन पर कालीचरण सराफ से वसुंधरा राजे से जुड़े बयान को लेकर बात करना चाही, तब भी उन्होंने इस बारे में फिलहाल कुछ भी वक्तव्य देने से इनकार कर दिया.

पढ़ें-CM गहलोत ने अजमेर शरीफ में चढ़ाई सोनिया गांधी और राहुल गांधी की चादर

अब महज 24 घंटे में ऐसा क्या हुआ कि विधायक कालीचरण सराफ ने वसुंधरा राजे के समर्थन में जो बयान दिया था उसे दोबारा जयपुर में मीडिया के समक्ष सवाल करने पर भी बोलने से कतराते रहे. यही चर्चा का विषय भी बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details