जयपुर.कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर की ओर से विकास कार्यों का शिलान्यास के नाम पर भीड़ जुटाने के मामले में सियासत भड़क गई है. भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने इस मामले में खाचरियावास और मुनेश गुर्जर के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, मौजूदा परिस्थितियों में शराब की दुकानें खोले जाने पर विधायक कालीचरण सराफ ने सवाल उठाए हैं.
पढ़ें- कोरोना की चपेट में परिवहन विभाग, कई अधिकारी आए पॉजिटिव
कालीचरण सराफ ने एक बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक तरफ तो 3 मई तक के लिए जन अनुशासन पखवाड़ा चलाने के निर्देश देते हैं और कोरोना वायरस के लिए कई तरह की पाबंदियां भी लगाते हैं. लेकिन उनके ही मंत्री और महापौर खुलेआम इसकी धज्जियां उड़ाते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिए कि वो मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और महापौर मुनेश गुर्जर के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाकर कार्रवाई कराए.