राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उद्योग मंत्री कह रहे हैं राज्य में ऑक्सीजन की कमी नहीं, लेकिन चिकित्सा मंत्री को करनी है राजनीति : कालीचरण सराफ - minister raghu sharma

पूर्व चिकित्सा मंत्री व विधायक कालीचरण सराफ ने राज्य में बेकाबू होते संक्रमण के हालातों के बीच स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के केंद्र पर आरोप लगाते हुए की जा रही बयानबाजी की आलोचना करते हुए कहा है कि महामारी के कारण प्रदेश में लोंगों की जानें जा रहीं हैं और मंत्री जी केंद्र सरकार पर दोषारोपण करने में व्यस्त हैं.

minister raghu sharma
कालीचरण सराफ का कांग्रेस पर निशाना

By

Published : Apr 23, 2021, 11:33 AM IST

जयपुर. सराफ ने एक बयान जारी कर कहा कि राज्य के उद्योग मंत्री प्रसादी लाल कह रहे हैं कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने दबाव बनाने के लिए सांसदों और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी बताते हुए अतिरिक्त सप्लाई के लिए पत्र लिखा है. महामारी के समय केबिनेट मंत्रियों के विरोधाभाषी वक्तव्यों से पता चलता है कि इन विकट परिस्थितियों में भी सरकार में बैठे लोग बिल्कुल गंभीर नहीं हैं.

प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना के रिकॉर्ड केस दर्ज हो रहे हैं. जीवन बचाने के लिए मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकना पड़ रहा है, ब्लैक में इंजेक्शन खरीदने पड़ रहे हैं. ऑक्सीजन के लिए भटकना पड़ रहा है. चिकित्सा व्यवस्थाओं को सम्भालने में सरकार पूरी तरह से फैल साबित हो रही है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

पढ़ें :पुलिस एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात तस्कर, हेड कांस्टेबल को गाड़ी से कुचलकर की थी मारने की कोशिश

सराफ ने कहा कि वर्तमान में राज्य को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है और केंद्र सरकार ने भी कह दिया है कि उद्योंगों को ऑक्सीजन सप्लाई नहीं करके मरीजों के लिए दी जाएगी. इसलिए केंद्र पर आरोप लगाने के बजाय स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को सही मॉनिटरिंग करके व्यवस्थाएं दुरुस्त करने पर ध्यान देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details