जयपुर. भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने एक बार फिर जयपुर नगर निगम की ओर से फल सब्जी विक्रेताओं को बांटे जा रहे लाइसेंस की मौजूदा नीति पर सवाल उठाए हैं. साथ ही लाइसेंस जारी करने में राजनीतिक दखलअंदाजी न करने की मांग की है.
विधायक कालीचरण सराफ ने एक बयान जारी कर चिंता व्यक्त की और कहा कि, फल सब्जी विक्रेताओं को पास जारी करने में नगर निगम की ओर से अपनाई जा रही मौजूदा नीति घातक है. इससे पूरे शहर में संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. सराफ ने कहा कि जानकारी में आया है कि नगर निगम जयपुर शहर में गलियों में घूम घूमकर फल सब्जी बेचने वालों को 500 पास और जारी करेगा. निगम के इस निर्णय से कोरोना संक्रमण को रोकने में तो कोई मदद नहीं मिलेगी, बल्कि जयपुर शहर के लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा जरूर होगी. क्योंकि पूर्व में नगर निगम ने 990 फल सब्जी विक्रेताओं को लाइसेंस जारी किए थे और प्रशासन द्वारा उन्हें टोपी दस्ताने और सैनिटाइजर देने की बात कही गई थी. लेकिन लाइसेंस जारी करके नगर निगम तो उनका कोरोना टेस्ट कराना भी भूल गया. जयपुर में निगम की टोपी पहने या नियमों की पालना करता कोई भी फल सब्जी विक्रेता गलियों में नहीं दिख रहा.
ये पढ़ें:10 दिन की तैयारी में करवाएंगे बोर्ड की परीक्षा, जुलाई से ही शुरू होगा स्कूलों का सत्र: शिक्षा मंत्री