राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान की सियासी उठापठक पर विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा-अपने नेताओं को कंट्रोल नहीं कर पा रही कांग्रेस - सचिन पायलट की बगावत

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के उस बयान का समर्थन किया है. जिसमें उन्होंने सचिन पायलट का समर्थन करते हुए कांग्रेस में टैलेंट की कदर नहीं होने की बात कही थी. विजयवर्गीय ने कहा कि आज कांग्रेस अपनी अंदरूनी लड़ाई से जूझ रही है.

kailash vijayvargiya supports sachin pilot
कैलाश विजयवर्गीय ने किया सचिन पायलट का समर्थन

By

Published : Jul 13, 2020, 10:58 AM IST

इंदौर।राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व का उनके ही नेताओं पर कंट्रोल नहीं रह गया है. इसलिए अब लोग कांग्रेस से दूर भाग रहे हैं. यह सब कांग्रेस का अंदरूनी मामला है.

कैलाश विजयवर्गीय ने किया सचिन पायलट का समर्थन

विजयवर्गीय ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की बात का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस में टैलेंट की कदर नहीं है. राहुल गांधी खुद चीन को लेकर ऐसे सवाल पूछते हैं जिससे उनकी गंभीरता का पता चलता है. यही कारण है कि कोई भी कार्य कुशल नेता अब कांग्रेस में नहीं रहना चाहता है.

यह भी पढ़ें :30 नहीं 3 विधायक हैं पायलट के साथ: राजेंद्र गुढ़ा

ममता सरकार कोरोना से बचाव में फेल

कोरोना वायरस के मामले में विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 पूरे राज्य में फैल चुका है जिससे अराजकता बढ़ गई है. पैरामेडिकल स्टाफ वहां से चला गया है और अस्पतालों में अब बाथरूम साफ करने के लिए सफाईकर्मी तक नहीं. केंद्र सरकार ने राज्य में जो पैसा पहुंचाया था वह टीएमसी के कार्यकर्ताओं में ही आपस में बंट जा रहा है, जिस कारण वे झगड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें :BTP ने भी किया सीएम गहलोत से किनारा, कहा- हम किसी व्यक्ति विशेष के साथ नहीं पार्टी के साथ

विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के उपचुनावों में बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ से लोगों का मोहभंग हो चुका है. मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर उन्होंने कहा कि रमेश मेंदोला को हमेशा संगठन की जिम्मेदारी दी जाती है. मंत्रिमंडल का गठन सिर्फ प्रदेश के मुख्यमंत्री के हाथ में होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details