जयपुर.राजस्थान समेत कई राज्यों में अगले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे पर जो विवादों को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शांत करने की कोशिश की है. भाजपा राष्ट्रीय अधिकारियों की बैठक में शामिल होने आए विजयवर्गीय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा का एक ही फेस (BJP only face is lotus and leader is Narendra Modi) कमल का फूल और नेता है नरेंद्र मोदी.
सीएम फेस विवाद पर बोले कैलाश विजयवर्गीय- भाजपा का एक ही फेस कमल का फूल और नेता है नरेंद्र मोदी - सीएम फेस विवाद पर बोले कैलाश विजयवर्गीय
देश के 2 राज्यों में इस वर्ष और अगले वर्ष 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. इन प्रदेशों में नेताओं के बीच चुनावी चेहरा और मुख्यमंत्री के चेहरे (Kailash Vijayvargiya on CM face controversy) को लेकर कहीं न कहीं शीतयुद्ध भी चल रहा है, लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय इस विवाद को सिरे से नकारते हैं. विजयवर्गीय के अनुसार भाजपा का एक ही फेस कमल का फूल और नेता है नरेंद्र मोदी
महंगाई को लेकर विजयवर्गीय ने दिया यह तर्क- उन्होंने कांग्रेस के चिंतन शिविर और कांग्रेस नेताओं के महंगाई को लेकर (Kailash Vijayvargiya on inflation) केंद्र की मोदी सरकार पर लगाए गए आरोपों पर भी जवाब दिया। विजयवर्गीय से जब पूछा गया कि क्या भाजपा के महामंथन में बढ़ती महंगाई को लेकर चर्चा होगी तो उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बात और आरोप लगाने वाले राजनीतिक दलों के नेता नासमझ हैं. विश्वव्यापी समस्या एवं घटनाओं और उसका विश्व पर होने वाले असर पर चर्चा होनी ही चाहिए. विजयवर्गीय ने कहा कि विश्व में जिस प्रकार की स्थिति है, पॉलिटिकल प्रशासनिक युद्ध चल रहा है, उन सब बातों का असर सब जगह है.
चुनाव की योजना प्रदेश समितियों के साथ - ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राष्ट्रीय अधिकारियों की इस बैठक में बीजेपी के पूर्व में हुए अभियान और कार्यक्रमों की समीक्षा होगी. आगामी दिनों में चलाए जाने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी. विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी कैडरबेस पार्टी है और हमारी बैठकों में हमारी विचारधारा को लेकर ही बात होती है ताकि संगठन और अधिक मजबूत हो. विजयवर्गीय के अनुसार राष्ट्रीय कार्यसमिति में किसी प्रदेश के चुनाव को लेकर चर्चा काम की ही होती है, हालांकि विधानसभा चुनाव की दृष्टि (Election planning with BJP state committees) से कुछ चर्चा होगी तो वह प्रदेश की कमेटियों में होगी.