जयपुर. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने नेता प्रतिपक्ष कटारिया के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है. कैलाश मेघवाल का यह पत्र अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
मेघवाल ने इस पत्र के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को भी एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को कटारिया के खिलाफ लिखे गए पत्र का ब्यौरा दिया है और यह भी निवेदन किया है कि बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाएंगे. लिहाजा गुरुवार को होने वाली विधायक दल की अध्यक्षता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करें. पत्र की कॉपी अन्य विधायकों को भिजवाने की भी बात इसमें लिखी गई है.
इन बयानों का किया जिक्र...
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे गए पत्र में कैलाश मेघवाल ने यह भी लिखा कि गुलाबचंद कटारिया द्वारा पिछले दिनों दिए गए अनर्गल बयानों से भाजपा संगठन को काफी क्षति हुई और पिछले चुनाव में वोटों का भी नुकसान हुआ. मेघवाल ने लिखा कि 13 अप्रैल 2021 को राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के गांव कुंवारिया की एक चुनावी सभा के दौरान कटारिया ने जो संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने महाराणा प्रताप के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. जिससे सर्व समाज और विभिन्न संगठन के लोगों की तीखी प्रतिक्रिया भी आई.
कैलाश मेघवाल ने लिखा नड्डा को पत्र... कैलाश मेघवाल ने लिखा कि इसके बाद कटारिया ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चालू किया, जिसका भी मीडिया में खूब प्रचार-प्रसार हुआ. कैलाश मेघवाल ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि महाराणा प्रताप के लिए बोले गए शब्दों के बाद ही कटारिया ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के बारे में भी एक अनर्गल भाषण दिया कि भाजपा नहीं होती तो भगवान राम समुद्र में होते. साथ ही यह भी पूछा कि क्या आप इससे सहमत हैं. क्योंकि इस बयान के बाद समाज के विभिन्न वर्गों में व्यापक नाराजगी हुई और भाजपा कार्यकर्ताओं में भी आंशिक रूप से काफी असंतोष उभरा, जिसका असर उपचुनाव में पड़ा.
पढ़ें :किसान की आमदनी बढ़े और खेती फायदे का सौदा बने, इसके लिए काम कर रही मोदी सरकार : कैलाश चौधरी
भाजपा विधायक ने लिखा कि इन बयानों के अस्तित्व भविष्य में भी लगातार भाजपा के संगठनों को क्षति पहुंचाते रहेंगा और समय-समय पर वोटों का घाटा भी होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता. मेघवाल ने कहा कि इस बात की क्या गारंटी है कि इन बयानों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा या ये विलुप्त हो जाएंगे, क्योंकि ऐसा होना असंभव है.
पत्र में तीनों उपचुनाव का रखा विश्लेषण, लगाया ये आरोप...
पत्र में कैलाश मेघवाल ने पिछले दिनों राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का पूरा विश्लेषण भी रखा. साथ ही 3 विधानसभा सीटों का राजनीतिक इतिहास भी रखा. वहीं, पत्र में कैलाश मेघवाल ने यह भी लिखा कि कटारिया की कुटिल और घटिया राजनीति के कारण कई प्रमाणिक और सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी से समय-समय पर त्यागपत्र दिया है. मेघवाल ने लिखा कि कटारिया सफेद कलफदार वस्त्र धारण कर कई बार ललकारते हैं कि कोई माई का लाल जो मेरे वस्त्रों पर दाग लगा दे. लेकिन इनकी छत्रछाया में पार्टी, पद और टिकट बंटवारे में लाखों-करोड़ों रुपए की हेराफेरी होती रही है.
मेघवाल ने लिखा है कि यदि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का रक्षा कवच हट जाए और इसकी सार्वजनिक रूप से जानकारी हो जाए तो दर्जनों माई के लाल सामने आ जाएंगे. कैलाश मेघवाल ने इस पत्र की प्रतिलिपि आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत, सह कार्यवाह दत्तात्रेय होसाबोले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव, राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को भी भेजी.
पार्टी जो लेगी निर्णय मुझे सहर्ष स्वीकार होगा : कटारिया
वहीं, कैलाश मेघवाल द्वारा लिखे गए पत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. कटारिया ने एक बयान जारी कर कहा कि मुझे मीडिया के जरिए इस पत्र की जानकारी हुई है. कटारिया ने कहा कि जो आरोप पत्र में लगाए गए हैं और मेरे खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की बात लिखी गई है, उस बारे में पार्टी जो भी निर्णय करेगी वो मुझे सहर्ष स्वीकार होगा.
प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह आ रहे जयपुर, विधायक दल की बैठक में भी होंगे शामिल...
अरुण सिंह अपने दो दिवसीय प्रवास पर बुधवार दोपहर 1 बजे जयपुर आएंगे. इस दौरान वे बुधवार शाम को भाजपा मुख्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे. वहीं, 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक पार्टी की सेवा और समर्पण अभियान के बारे में चर्चा कर आवश्यक जानकारी देंगे और पार्टी के आगामी संगठनात्मक कार्य योजना पर चर्चा भी करेंगे. अरुण सिंह गुरुवार को विधानसभा में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में भी शामिल होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में देशभर में 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले सेवा और समर्पण अभियान की जानकारी देंगे. हालांकि, विधायक दल की इसी बैठक के दौरान घमासान होने की भी उम्मीद है. इस बीच पार्टी के प्रदेश प्रभारी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
कटारिया की कार्यशैली से विधायक संतुष्ट, मुझे उम्मीद...नहीं स्वीकार होगा प्रस्ताव : राजेंद्र राठौड़
वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल के जेपी नड्डा को लिखे पत्र और उसमें नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर लगाया आरोपों पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ का भी बयान सामने आया है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की कार्यशैली से विधायक पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं और विधायक दल की बैठक में निंदा प्रस्ताव स्वीकार करना तो दूर, मुझे पूरी उम्मीद है कि उस पर विचार-विमर्श भी नहीं किया जाएगा. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मेघवाल ने कोई पत्र लिखा है तो उस पर अलग से विचार किया जाना चाहिए कि आखिर उनके मन में क्या है.