जयपुर.चुनाव परिणाम आने से ठीक पहले विभिन्न सर्वे एजेंसियों के आए एग्जिट पोल से भाजपा नेता कैलाश चौधरी उत्साहित है. साथ ही यह दावा भी किया कि इस बार भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 350 से अधिक सीटें मिलेगी.
मानवेंद्र सिंह को दूंगा मात...350 से अधिक सीटें जीतेगी NDA- कैलाश चौधरी - bjp
चुनाव परिणाम आने से पहले आए एग्जिट पोल के परिणाम भाजपा को खासा उत्साहित कर रहे हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर-जैसलमेर सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी भी उत्साहित नजर आए. पेश है ईटीवी भारत से कैलाश चौधरी की खास बातचीत.
बाड़मेर-जैसलमेर सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया है. राजस्थान की सबसे हॉट सीट से प्रत्याशी कैलाश चौधरी का दावा है कि वह इस चुनाव में मानवेंद्र सिंह को हरा रहे हैं. राजस्थान की सभी 25 सीटें भाजपा और उसके सहयोगी जीत रहे हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में चौधरी ने दावा किया कि इस बार सर्वाधिक मतदान बाड़मेर जैसलमेर सीट पर ही हुआ है. वह बढ़ा हुआ मतदान भाजपा के पक्ष में जाएगा इसलिए वह अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं. ज्ञात रहे कि 5 माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में कैलाश चौधरी चुनाव हार गए थे, लेकिन अब लोकसभा चुनाव में अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे है. कैलाश चौधरी मीडिया सर्वे एजेंसीज के एग्जिट पोल से उत्साहित जरूर हैं.