राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विकास के मुद्दे पर निगम चुनाव जीतेगी भाजपा, कांग्रेस के कुशासन को जनता देगी जवाब: कैलाश चौधरी

निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जनता से बड़े-बड़े वादे करके कांग्रेस सत्ता में तो आई, लेकिन सत्ता में आने के बाद उसका अधिकतर समय आपसी झगड़े में ही बीता. विकास के मुद्दे पर निगम चुनाव जीतेगी भाजपा, कांग्रेस के कुशासन को जनता करारा जवाब देगी.

Kailash Chaudhary Target Congress, Kailash Chaudhary's statement
कैलाश चौधरी का बड़ा बयान

By

Published : Oct 17, 2020, 9:10 PM IST

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को नगर निगम चुनाव को लेकर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल और केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक के बाद केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने दावा किया कि जयपुर, जोधपुर और कोटा में होने वाले नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनता भी उत्साहित है, जो प्रदेश में 2 वर्ष के कांग्रेस सरकार के कुशासन का जवाब देने के लिए तैयार है.

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी चौधरी ने यह भी कहा कि इन नगर निगम चुनावों में भाजपा की जीत होगी, क्योंकि जनता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने का संकल्प ले चुकी है. भाजपा इन चुनावों में जनता से जुड़े सभी मुद्दे पूरी ताकत के साथ उठाएगी. कैलाश चौधरी ने आरोप लगाया कि अपराध और अराजकता कांग्रेस सरकार का सार बन गया है. उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि आमजन के आशीर्वाद से भाजपा विजयी होगी.

पढ़ें-RLP भी लड़ेगी नगर निगम के चुनाव, हनुमान बेनीवाल ने कृषि बिलों को लेकर जताई नाराजगी

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि देश हो या प्रदेश या फिर स्थानीय निकाय, हर जगह आज ऐसी सरकार व शासन की जरूरत है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त भारत के सपने को साकार करे. राजस्थान की जनता ने कांग्रेस सरकार को देख लिया है. अब बारी भाजपा को समर्थन देने की है. कैलाश चौधरी ने कहा कि जनता से बड़े-बड़े वादे करके कांग्रेस सत्ता में तो आई, लेकिन सत्ता में आने के बाद उसका अधिकतर समय आपसी झगड़े में ही बीता है. अब जनता इस बात को बखूबी समझ चुकी है. इस बार जनता भाजपा को अपना मत देकर विकास के विरोधियों को करारा जवाब देगी.

विकास और सुशासन के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी भाजपा

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि नगर निगम चुनाव में इस बार साफ-सफाई और बिजली सहित निकायों के कामकाज के अलावा कानून व्यवस्था का मुद्दा भी शामिल रहेगा. प्रदेश भाजपा ने शहरों की बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे को जनता तक पहुंचाकर जन समर्थन अपने पक्ष में बनाने की योजना बनाई है. केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा है कि शहरों का आदमी डरा और सहमा हुआ है. जयपुर और जोधपुर में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं तो वहीं महिलाएं और किशोरियां सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में कानून व्यवस्था भी बड़ा मुद्दा है. निकाय से जुड़े मुद्दों के साथ ही इस मुद्दे को भी जनता के बीच ले जाया जाएगा. साथ ही कहा कि गहलोत सरकार में निकायों के निवासियों को बहुत परेशानी हो रही है. साफ-सफाई और बिजली व्यवस्था बिगड़ी हुई है, वहीं सभी निकायों में विकास कार्य ठप पड़े हैं. यही नहीं कोरोना कुप्रबंधन भी सभी के सामने है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details