राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजनीति में आने के सवाल पर बोले कफील, कहा- सिस्टम को सुधारने के लिए उसका हिस्सा बनना पड़ता है - Will Kafeel Khan come into politics

इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद डॉक्टर कफील खान को मथुरा जेल से रिहा कर दिया गया है. कफील खान ने कहा कि फिलहाल राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि सिस्टम को सुधारने के लिए उसका हिस्सा बनना पड़ता है.

Will Kafeel Khan come into politics,  Kafeel Khan latest news
डॉक्टर कफील खान

By

Published : Sep 3, 2020, 10:33 PM IST

जयपुर. भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पिछले 7 महीने से जेल में कैद पूर्व व्याख्याता डॉ. कफील खान की रिहाई हो चुकी है. जिसके बाद वो जयपुर पहुंचे और मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के अलावा अखिलेश यादव और अन्य पार्टी नेताओं का शुक्रिया अदा किया.

राजनीति में आने के सवाल पर बोले कफील

राजनीति में आने का क्या इरादा है सवाल पर कफील खान ने कहा कि पॉलिटिक्स में आने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि आगे का प्लान मैं सबके साथ शेयर कर चुका हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भविष्य का क्या इरादा है, उसका तो मैं भी नहीं जानता. उन्होंने कहा कि जेल में रहकर सोचता था कि सिस्टम इतना खराब हो चुका है कि इस सिस्टम को सुधारने के लिए उस सिस्टम का हिस्सा बनना होता है या फिर उस सिस्टम में आना पड़ता है.

पढ़ें-राजस्थान में कांग्रेस सरकार इसलिए मैं सुरक्षित, प्रियंका ने की मदद : कफील खान

कफील खान ने कहा कि उनका यह प्रयास रहेगा कि पूरे भारत में आई बाढ़ आपदा में प्रभावित हुए बिहार, असम, केरला, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में जाकर निशुल्क कैंप लगाकर पीड़ितों का इलाज करूं. साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुन: अपनी नौकरी ज्वाइन करने की गुजारिश करेंगे. जिससे वे प्रदेश और समाज की सेवा कर सकें और कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर सकें.

'जेल में मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया'

कफील खान ने जेल का दर्द बयां करते हुए कहा कि पिछले साढ़े सात महीने मानसिक उत्पीड़न हुआ और फिजिकली भी टॉर्चर किया गया. उन्होंने कहा कि अब वो ये सबकुछ भूलकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुजारिश करके फिर से अपनी नौकरी ज्वाइन करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि इसलिए मैं उन्हें लेटर लिखूंगा. खान ने कहा कि मेरे परिवार को लगता है कि मुझे फिर से किसी केस में फंसाया जा सकता है. ऐसे में राजस्थान के बाद वो बिहार, असम और केरल में अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details