राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जिस दिशा में कांग्रेस जा रही है वो दुर्भाग्यपूर्ण हैः ज्योतिरादित्य सिंधिया - राजस्थान पॉलिटिक्स अपडेट

राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि जिस दिशा में कांग्रेस जा रही है वो दुर्भाग्यपूर्ण है.

Rajasthan politics update, Jyotiraditya Scindia statement
ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Jul 14, 2020, 4:21 PM IST

भोपाल/जयपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान आया है. सिंधिया ने कहा है कि आज जिस दिशा में कांग्रेस जा रही है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश का भविष्य शिवराज सिंह चौहान के हाथ में और देश का भविष्य नरेंद्र मोदी के हाथ में है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

सचिन पायलट की उपेक्षा किए जाने के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि उनको राजस्थान को लेकर जो कहना था, वो पहले ही ट्विटर के जरिए कह चुके हैं. बता दें कि सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है कि "ये देखकर दुखी हूं कि मेरे पुराने सहयोगी सचिन पायलट को भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दरकिनार कर दिया गया, ये दिखाता है कि, कांग्रेस में प्रतिभा और क्षमता पर कम ही भरोसा किया जाता है."

पढ़ें-सियासी घमासान के बीच CM गहलोत का बयान, BJP के इशारों पर काम कर रहे पायलट

राजस्थान में पिछले 3 दिन से सियासी उठापटक चल रही है. सचिन पायलट अपने विधायकों के साथ राजस्थान से बाहर डेरा जमाए हुए हैं. कई बार आलाकमान के कहने के बाद भी वो जयपुर नहीं लौट रहे हैं. वहीं, मंगलवार को बागी हुए राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट, कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह और कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा को कांग्रेस पार्टी ने उनके पदों से मुक्त कर दिया है. इसके साथ ही सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details