भोपाल/जयपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान आया है. सिंधिया ने कहा है कि आज जिस दिशा में कांग्रेस जा रही है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश का भविष्य शिवराज सिंह चौहान के हाथ में और देश का भविष्य नरेंद्र मोदी के हाथ में है.
सचिन पायलट की उपेक्षा किए जाने के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि उनको राजस्थान को लेकर जो कहना था, वो पहले ही ट्विटर के जरिए कह चुके हैं. बता दें कि सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है कि "ये देखकर दुखी हूं कि मेरे पुराने सहयोगी सचिन पायलट को भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दरकिनार कर दिया गया, ये दिखाता है कि, कांग्रेस में प्रतिभा और क्षमता पर कम ही भरोसा किया जाता है."