जयपुर. समय के साथ पार्टी बदली लेकिन दोस्ताना अब तक कायम है. जी हां हम बात कर रहे हैं हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की. जिनके दोस्ताना प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से अब भी कायम है. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल में सिंधिया ने राजस्थान में एक मदद के लिए उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से फोन पर बात की और उन्हें भी पायलट की ओर से मदद का पूरा आश्वासन मिला.
दरअसल इसका खुलासा खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्वीट में किया है. दरअसल कोरोना संकट के चलते चल रहे लॉकडाउन के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के परिचित आशीष की बेटी अंशिका राजस्थान के कोटा शहर में फंसी थी. आशीष ने इस संबंध में ज्योतिरादित्य सिंधिया से चर्चा कर मदद मांगी थी. सिंधिया अपने ट्वीट में आशीष को संबोधित करते हुए लिखते हैं कि उनकी इस सिलसिले में राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से दूरभाष पर चर्चा हुई और पायलट ने आश्वस्त किया कि वे आपकी बेटी की उचित देखभाल और उसके घर वापसी की कोशिश करेंगे. सिंधिया ने लिखा कि पायलट जी ने मेरे अनुरोध के बाद बिटिया को अपने घर भेजने को लेकर आश्वस्त भी किया है.