राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ज्योति खंडेलवाल की बढ़ी मुश्किलें...आलाकमान ने मांगी पूरी रिपोर्ट - jyoti khandelwal

शहर से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल की मुश्किलें बढ़ गई है. एक टीवी चैनल के स्टिंग में ज्योति खंडेलवाल फंस गई है जिस पर भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन विभाग से रिपोर्ट मांगी है. इस पूरे मामले की जानकारी राज्य निर्वाचन विभाग निर्वाचन आयोग को भेजेगा.

ज्योति खंडेलवाल

By

Published : Apr 4, 2019, 5:58 PM IST

जयपुर.दरअसल, एक टीवी चैनल ने स्टिंग में दिखाया था कि ज्योति खंडेलवाल जो कि कांग्रेस की जयपुर शहर से लोकसभा प्रत्याशी हैं, उन्हें एक काम कराने की एवज में 5 करोड़ रुपये की डिमांड करते हुए दिखाया गया है. स्टिंग जारी होने के साथ ज्योति खंडेलवाल की मुश्किलें बढ़ गई है. जहां एक और पार्टी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पूरे मामले पर मंथन कर रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

वहीं, दूसरी ओर भारत निर्वाचन आयोग ने स्टिंग की सत्यता को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग से पूरी रिपोर्ट मांगी है. हालांकि ज्योति खंडेलवाल इस स्टिंग में लगे आरोपों को सिरे से खारिज करती रही हैं. वहीं पार्टी स्तर पर भी यह जानकारी सामने आ रही है. टीम से इस पूरे मामले को लेकर आलाकमान ने रिपोर्ट मांगी है. वहीं ज्योति खंडेलवाल का विरोधी खेमा भी पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और इसी कोशिश में लगे हैं कि ज्योति पर लगे स्टिंग के आरोप के बाद में उनका टिकट बदल दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details