जयपुर.पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने शुक्रवार को राजधानी के कोतवाली थाने पहुंचकर (Jyoti Khandelwal complaint against Javed Habib) हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ एक परिवाद दायर किया है. दरअसल जावेद हबीब का सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक महिला के सर पर थूकते हुए और उसके बाल बनाते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों की भी अनेक तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जावेद हबीब द्वारा किए जा रहे महिला के अपमान को लेकर आज पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने परिवाद दायर कर जावेद हबीब के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ दी शिकायत पढ़ें.Madan Dilawar Serious Allegations on CM Gehlot : सीएम गहलोत देश-प्रदेश की जनता के दुश्मन, कोरोना फैलाने के हैं दोषी
ज्योति खंडेलवाल ने बताया कि हेयर स्टाइल जावेद हबीब का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह बेहद निंदनीय है. जावेद हबीब ने जो कृत्य किया है वह उनकी घृणित मानसिकता को दर्शाता है और उसी को लेकर कोतवाली थाने में धारा 294 के तहत परिवाद दर्ज करवाया है. ज्योति खंडेलवाल ने परिवाद दर्ज कराने के साथ ही पुलिस से अपील भी की है कि प्रकरण में जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज कर जावेद हबीब के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए.
वहीं इस पूरे प्रकरण पर पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. वह वीडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है. उस वीडियो का राजस्थान से कोई लेना देना नहीं है. हालांकि पुलिस ने परिवाद लिया है जिसकी जांच की जा रही है.